फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा 27 नवंबर 2024 को हुई बैठक में दिये गये निर्देशो के अनुपालन की समीक्षा की, जिलाधिकारीको बताया गया कि उनके निर्देश पर लोहिया अस्पताल महिला व पुरूष अस्पताल में सभी डॉक्टर व कर्मचारियों को पहचान पत्र उपलब्ध करा दिये गये है|
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सर्दी के दृष्टिगत जनपद के सभी अस्पतालों में पर्याप्त रूप से कंबल ,रूम हीटर उपलब्ध कराए, सभी खिड़कियों के शीशे सही कराये,यदि किसी के कारण सरकार की छवि खराब होगी तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, अस्पताल के सभी प्रवेश व निकास द्वारों पर सुरक्षा गार्ड रखे, सभी अस्पताल में लगे गार्डो की मॉनिटरिंग की जाये, लोहिया अस्पताल के पूरे एरिया को सीसीटीवी से कवर किया जाये, सभी एमओआईसी को निर्देशित किया गया कि अपने अस्पतालों को चेक कर सभी व्यवस्था खुद सही कराये, सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में टीवी की स्क्रीनिंग की जाये, सीएमओ को टीवी स्क्रीनिंग की साप्ताहिक समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम में प्रसूता महिलाओं को दिये जाने बाले भोजन की दर 100 रु से 150 रु करने का प्रस्ताव पेश किया गया, कमेटी द्वारा जिस अस्पताल में प्रसव हुआ है उसमें मरीज के रुकने के दिनों की मॉनिटरिंग करा कर भुगतान करने की शर्त पर प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अवनींद्र कुमार रहे|