एसपी साहब! पुलिस से आम जनता का विश्वास उठ रहा है: एडीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस लाइन सभागार में एसपी की मौजूदगी में आयोजित की गयी आपराध समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए एडीएम कमलेश कुमार ने कहा कि आये दिन हो रहीं हत्या लूट व चोरी की बारदातों को रोकने में नाकाम हो रही पुलिस पर से आम जनता का विश्वास उठता जा रहा है। इसको खुद पुलिस अपने रवैये से ही सुधार सकती है। तभी आपराधिक घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है।

एडीएम कमलेश कुमार ने पुलिस व्यवस्थ में सुधार की सलाह दी। अपराध समीक्षा बैठक में सभी थानों के थानाध्यक्षों के अलावा क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। जिनको परायणता का पाठ पढ़ाया गया। 

पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने कहा कि पुलिस अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है और कामयाबी भी मिली है। जिस पर एडीएम कमलेश कुमार ने कहा कि एक दो बारदातों का खुलासा करने से कोई नतीजा हासिल नहीं होगा। जब तक कि पुलिस आम जनता से सीधे तरीके से नहीं जुड़ेगी और उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा।

सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने कहा कि अपराध को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स को सही दिशा निर्देश व हिदायत की जरूरत है। पुलिस इस तरह से प्रयास करे कि हर कीमत पर अपराधियों को पकड़ने व उन्हें सजा दिलाने में सफलता हासिल हो। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनता को दिखाना चाहिए कि आपने कुछ अच्छा काम किया है तभी जनता का भरोसा पीड़ित पर कायम होगा। एसडीएम भगवानदीन वर्मा ने भी अपने सुझाव दिये।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार, फतेहगढ़ कोतवाल रूम सिंह यादव, शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव, राजेपुर थाना इंचार्ज दिलेर सिंह, शमशाबाद थाना इंचार्ज डी के सिसोदिया व यातायात प्रभारी के अलावा अन्य कई थाना इंचार्ज व अधिकारी मौजूद रहे।

यद्यपि बाद में अपर जिलाधिकारी ने जेएनआई को बताया कि उन्होंने पुलिस की आलोचना जैसी कोई बात नहीं कही है। कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है। उन्होंने बताया कि बाद में जिलाधिकारी भी बैठक में पहुंच गये। एडीएम केके सिंह ने यहां तक कहा कि वह बैठक में वह एक शब्द तक नहीं बोले।