सलमान ने फिर छोड़ा बिजली घर का सुर्रा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने एक बार फिर लोगों को 660 मेगावाट का बिजली उत्पादन प्लांट लगवाने का सुर्रा छोड़ दिया है। सलमान खुर्शीद का क्षेत्र में विकास कार्यों को करवाने के वादे करने का पुराना रिकार्ड रहा है। कभी फैक्ट्री लगवाने का वादा तो कभी हास्पिटल बनवा देने का वादा तो कभी अन्तर्राष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार दिलाने का वादा इसी तरह वादे पर वादे करने वाले हमारे कानून मंत्री ने एक बार फिर क्षेत्र की जनता को आलू फैक्ट्री लगवाने व विद्युत उत्पादन प्लांट से लेकर हास्पिटल तक के वादे एक ही सांस में कर दिये। सलमान खुर्शीद ने कहा कि क्षेत्र की जनता को रोजगार, बिजली, पानी व स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम नहीं रहने दिया जायेगा। यह बात उन्होंने अपने ही एक दोस्त जे के सिंह के दूध डेयरी के शिलान्यास के अवसर पर कही।

केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद विकासखण्ड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम निसाई में अपने ही मित्र जे के सिंह की दूध की दोआब डेरी का शिलान्यास किया। इस मौके पर कानून मंत्री श्री खुर्शीद ने कहा कि वह जल्द ही क्षेत्र के गांव सितवनपुर पिसू में 660 मेगावाट का बिजली घर खुलवायेंगे। जिसके लिए वह पहले से ही वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वह विश्व में कहीं भी रहें परन्तु अपने क्षेत्र फर्रुखाबाद का ध्यान नहीं भूलते। बढ़ती बेरोजगारी को देखकर उन्होंने फर्रुखाबाद में रोजगार के नये अवसर लाने के लिए कायमगंज क्षेत्र में आलू की फैक्ट्री लगाने को भी कहा है।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आलू के लिए समूचे उत्तर प्रदेश में सर्वोत्तम माना जाता है। परन्तु इस क्षेत्र को उसकी जरूरतों के अनुसार उन्नतिशील बीज प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए श्री खुर्शीद ने कहा कि वह जल्द ही कायमगंज में उन्नतिशील आलू बीज बनाने का प्लांट लगवायेंगे। जिसके साथ एक बहुत बड़ा आलू भण्डारण गृह (शीतगृह) भी बनवायेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्लांट से क्षेत्र में रोजगार के अवसर अधिक हो जायेंगे जिससे बेरोजगारी कम होगी। वहीं दूसरी तरफ आलू की पैदावार में भी बढ़ोत्तरी होगी।

कानून मंत्री ने डेयरी उद्योग के बारे में बताते हुए कहा कि दुग्ध फैक्ट्री नवम्बर तक तैयार हो जायेगी। उसके बाद इस फैक्ट्री में न्यूनतम एक लाख लीटर और अधिकतम दस लाख लीटर दूध का प्रति दिन क्रय होगा। उन्हें व उनके दोस्त जे के सिंह को उस दिन शांति मिलेगी जब उनकी फैक्ट्री के उत्पाद से किसी बेसहारा की भूख मिटेगी। श्री खुर्शीद बोले कि वह तीन माह के अंदर नबावगंज में एक आधुनिक अस्पताल बनवायेंगे। जिस अस्पताल में गरीबों को कम पैसे में समुचित व्यवस्था मुहैया करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी वादों पर खरा नहीं उतर सकता हूं परन्तु अन्य नेताओं की अपेक्षा अधिक से अधिक विकास करने का प्रयत्न करूंगा।

इस अवसर पर क्षेत्र के युवक बलबीर सिंह ने भारत की सच्चाई वयां करते हुए एक देशभक्ति गीत है प्रीति जहां की रीति सदा, मैं गीत वहीं के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात………. गाकर श्रोताओं के दिलों में देश के लिए प्रेम की भावना को जगृत किया।

लुईस खुर्शीद व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद क्षेत्र के रोहिला निवासी पूर्व आईजी भारत सिंह यादव के निवास स्थान पर मिलने पहुंचे। जहां लुईस खुर्शीद ने वहां पर जनरेटर चलता देख कहा कि अब आपके यहां जल्द ही बिजली का प्लांट लग जायेगा। जिससे विद्युत की समस्या से निजात मिलेगी।