फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस को चकमा देकर विधान सभा घेराव मे लखनऊ कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी पंहुच गये| पुलिस कांग्रेसियों को रोंकनें में नाकाम रही|
फर्रुखाबाद के कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा को लखनऊ मे होने जा रहे विधान सभा घेराव मे पहुचने से रोकने मे नाकाम रहा| जबकि अंकुर मिश्रा ने दो दिन पूर्व ही काग्रेस कार्यकर्ताओ से लखनऊ चलने का आह्वान कर दिया था| शहर काग्रेस कमेटी के ग्रूप एवं अन्य ग्रूप पर भी लखनऊ चलने की सूचना डाली थी| जिसकी जानकारी प्रशासन को एवं एलआईयू को पहले ही हो गयी थी| लेकिन सुबह सात बजे अंकुर मिश्रा अपने साथियो के साथ गले मे भगवा दुपट्टा डालकर अपनी गाडी से पुलिस को चकमा देकर विधान सभा घेराव के लिए लखनऊ रवाना हो गये और वहां पहुंच कर राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश माननीय अविनाश पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान के साथ विधान सभा घेराव कार्यक्रम मे भाग लिया। कुमोद सक्सेना, अमर मिश्रा, वात्सल्य मिश्रा ,संजीव दिवाकर, राज कुमार, अतुल राजपूत साथ रहे।
कांग्रेस के कार्यवाहक प्रदेश महासचिव कौशलेंद्र यादव ने भी संभाला मोर्चा
पुलिस को जिले में चकमा देकर लखनऊ पंहुचे कांग्रेस के कार्यावाहक प्रदेश महासचिव कौशलेंद्र यादव भी अपने समर्थकों के साथ विधान सभा घेराव में शामिल हुए| उनका पुलिस नें विवाद भी हुआ|