Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपति के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने को दर दर भटक रही...

पति के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने को दर दर भटक रही महिला

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम बर्रा चौकी सरह निवासी किरन पत्नी श्यामबीर बीते दो माह से गायब अपने पति के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रही है दो महीने गुजर जाने के बाद भी कोई भी महिला की शिकायत पर कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।

पीड़ित किरन ने बताया कि उसके पति श्यामबीर पुत्र सियाराम को गांव के ही ग्रीशकुमार, गुड्डू, विमलेश, मुकेश आदि लोग दिल्ली में नौकरी दिलाने के बहाने 20 मई को बुला ले गये। 18 जून तक कोई भी फोन श्यामबीर ने घर पर नहीं किया। 22 जून को ग्रीश वापस घर लौट आया लेकिन श्यामबीर का कोई अता पता नहीं मिला। जब इस बात की जानकारी ग्रीश से करनी चाही तो वह पहले तो कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ। ज्यादा दबाव बनाने पर वह जान से मारने की धमकी देने लगा। पति के जैसा ही हाल करने की भी धमकी दी। महिला ने बताया कि पानी निकलने को लेकर ग्रीश उससे दुश्मनी मानता है। महिला ने उक्त लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया है।

पीड़ित किरन ने बताया कि काफी छानवीन करने के बाद 19 जुलाई को फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर दी। परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। वल्कि सरह चौकी पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर छोड़ दिया। पीड़ित महिला दो माह से न्याय की आश में कोतवाली व चौकी के टेबिलों के चक्कर काट रही है लेकिन पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की। सोमवार को इस सम्बंध में पीड़िता ने जिलाधिकारी से शिकायत की। जिलाधिकारी ने पीड़िता को कार्यवाही का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments