Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCorruption'ट्रांसफर पोस्टिंग कराकर दलाली कमाने पर रखें कंट्रोल'

‘ट्रांसफर पोस्टिंग कराकर दलाली कमाने पर रखें कंट्रोल’

सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उप्र में पार्टी के कार्याकर्ता व पदाधिकारी ट्रांसफर-पोस्टिंग में रूचि लेने के बजाए लोक हित के कामों में दिलचस्पी और ध्यान दें। कार्यकर्ताओं के परिश्रम के साथ आचरण से सरकार और संगठन की छवि बनती है। जिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने पांच साल संघर्ष में तकलीफें उठाई हैं उन्हें पूरा स मान दिया जाएगा। जनता के दु:खदर्द में कार्यकर्ता,नेताओं के भागीदारी निभाने से संगठन को मजबूती मिलेगी। सरकार की उपलब्धियों की उन्हें जानकारी होनी चाहिए और उसे घर-घर तक पहुंचाना चाहिए। मुलायम सिंह रविवार को सभी जिला व महानगर अध्यक्षों, महासचिवों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

 

बैठक में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि संगठन की रीढ़ इसके पदाधिकारी हैं। उन्हें सतर्क रहना चाहिए। 90 प्रतिशत आम आदमी सरकार के कामकाज से खुश है फिर भी सड़क पर कुछ तत्व दुष्प्रचार करते घूम रहे हैं। इसका सबको मिलकर मुकाबला करना चाहिए। संगठन को मजबूत करके ही 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव की चुनौती से हम सफलता से निबट सकते हैं।

 

सूबे के अध्यक्ष और सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार और संगठन दोनों के कामकाज में समन्वय और जन प्रतिनिधियों तथा संगठन के पदाधिकारियों में एक राय होनी चाहिए तभी तेजी से विकास होगा। उन्होने कहा कि प्रदेश में सभी समाजवादी कार्यRम लागू होगें। बेकारी भत्ता, कन्या विद्याधन, लोकतंत्र सेनानियों को पेंशन, कब्रिस्तानों की चहार दीवारी आदि कार्यRम तेजी से लागू किए जा रहे है। लोहिया ग्राम चयनित करने की प्रRिया शुरू है। कानून व्यवस्था पर नियंत्रण में और कड़ाई की जा रही है। उनकी सरकार में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है।

 
विद्युत संकट की चर्चा करते हुए कहा अखिलेश ने कहा कि रिलायंस का दादरी प्रोजेक्ट चालू होता तो संकट कम होता पर तब उसे चालू नहीं होने दिया गया था। सपा की पिछली सरकार के समय विद्युत उत्पादन के जो कार्य हुए थे उसके बाद पांच साल तक एक मेगावाट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ हैं। गन्ने से कोजेनरेशन की तैयारी है। इस सबसे संकट का शीघ्र समाधान होगा। रमजान के पवित्र महीने प्रदेश में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक विद्युत निर्बाध आपूर्ति रहेगी। उन्होने कहा सरकार के कामकाज के बारे में जनता तक सही सूचनाएं पहुॅचाना संगठन की जि मेदारी है। गौरतलब है कि सपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है जिसके लिए सरकार व संगठन दोनो के पेंच कसे जा रहें है।

यूपी सरकार गरीबों को मुफ्त बांटेगी साड़ी व कंबल

यूपी की अखिलेश यादव सरकार ने बीपीएल परिवार की महिलाओं को दो-दो साड़ी व वृद्धों को एक-एक कंबल देने की योजना पर अमल करने की प्रक्रिया शुरू की है। मुफ्त साड़ी और कंबल के पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा की थी। सीएम ने बजट में योजना के लिए 200 करोड़ की व्यवस्था की है।

सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार ने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र के वायदो को लागू करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। बजट में बेकारी भत्ता, कन्या विद्याधन, किसानों के 50 हजार रूपये तक की कर्ज माफी, कब्रिस्तानों की हदबंदी, मुस्लिम छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए अनुदान, किसानों के लिए आपदा बीमा योजना आदि की व्यवस्था की गई है।

गौरतलब है कि सत्तारूढ़ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह ने सरकार ने घोषणाओं पर अमल तेज करने के लिए कहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान सपा ने बेरोजगारी भत्ता किसानों का ऋण माफी के साथ मु त साड़ी कंबल जैसी घोषणाएं की थी। बहुमत से सरकार बनाने के बाद मु यमंत्री अखिलेश ने सालाना बजट में इन घोषणाओं का लागू करने के लिए बजट का प्रावधान किया है। सरकार ने बजट में बेरोजगार युवाओं को भत्ते के लिए 1100 करोड़, 10वीं व 12वीं पास करने वाले छात्र छात्राओं को लैपटाप व टेबलेट देने के लिए 2721 करोड़, अल्पसं यक वर्ग की हाईस्कूल पास करने वाली छात्राओं को आगे पढ़ने या शादी के लिए 30हजार रूपये देने के लिए 200 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

सरकार ने मुफ्त साड़ी व कंबल के लिए बीपीएल परिवारों का सर्वे शुरू कराया है। सरकार की कोशिश है कि सर्दियां शुरू होने के पहले गरीब वृद्धों को कंबल व वृद्ध महिलाओं को साड़ी दे दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments