Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedनरौरा से पानी छोड़े जाने की गति बढ़ी, जलस्तर 136 मीटर पहुंचा

नरौरा से पानी छोड़े जाने की गति बढ़ी, जलस्तर 136 मीटर पहुंचा

फर्रुखाबाद: नरौरा बांध से गंगा में पानी छोड़े जाने की बजह से बीते दिन की अपेक्षा गंगा व रामगंगा के जल स्तर में इजाफा हो गया है। जल स्तर बढ़ने से गंगा व रामगंगा की चपेट में आने वाले ग्रामीणों की सांसें तेज हो गयीं हैं। गंगा पार के ग्रामीण रात-रात भर गंगा का जल स्तर देखने में ही गुजार रहे हैं।

नरौरा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा व रामगंगा के जल स्तर में उफान आ गया। आज दर्ज किये गये जल स्तर के अनुसार गंगा में 5 सेन्टीमीटर व रामगंगा में 15 सेन्टीमीटर जल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। फिलहाल बीते दिन गंगा का जल स्तर 135.95 मीटर व रामगंगा का जल स्तर 134.00 मीटर था। रविवार को गंगा के जल स्तर में पांच सेन्टीमीटर की बढ़ोत्तरी होने से अब गंगा का जल स्तर 136.00 व रामगंगा के जल स्तर में 15 सेन्टीमीटर बढ़ोत्तरी होने से 134.15 मीटर हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments