Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजेल से निकलकर आये युवक को मैजिक ने ठोका, हालत गंभीर

जेल से निकलकर आये युवक को मैजिक ने ठोका, हालत गंभीर

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांतीनगर कादरीगेट निवासी 20 वर्षीय युवक लवी उर्फ भूरे उर्फ रामनाथ जाटव को शाम को मैजिक ने ठोक दिया। जिससे भूरे गंभीर रूप से घायल हो गया। लोहिया अस्पताल से उसे कानपुर के लिए रिफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक लवी उर्फ भूरे को तकरीबन एक माह पूर्व नशीले पदार्थ में जेल भेज दिया गया था। बीते दिन ही छूटकर आये लवी उर्फ भूरे शाम को अपनी डिस्कवर बाइक संख्या यूपी 76एन 9678 पर सवार होकर आ रहा था। तभी फर्रुखाबाद से घटियाघाट की तरफ जा रही टाटा मैजिक संख्या यूपी 76के 1196 ने बाइक सवार भूरे के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मैजिक के चालक मोहन सिंह पुत्र बृजलाल निवासी तिशौर राजेपुर को हिरासत में ले लिया। घायल भूरे को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे कानपुर के लिए रिफर कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments