Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedभूमि विवाद में गोली मारी, तीन घायल

भूमि विवाद में गोली मारी, तीन घायल

कायमगंज: भूमि विवाद में दो पक्षों में रंजिश के चलते शनिवार को हुए लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। एक युवक को नर्सरी में काम करते समय गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके साथ काम कर रहे तीन सगे भाइयों को लाठी डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

आनन्द कुमार, लालमन, दीवालाल, पातीराम पुत्रगण रामस्वरूप निवासी गांव नगला गोदाम थाना शमसाबाद का गांव के ही नन्हें उर्फ सत्येन्द्र पुत्र रमेश, रमेश पुत्र रामचन्द्र, नेकराम पुत्र रामचन्द्र, जितेन्द्र पुत्र रमेश व जुगेन्द्र पुत्र रमेश से जमींन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में कई बार मारपीट और पंचायतें हो चुकी है। इसी रंजिश में शनिवार को दोपहर आनन्द कुमार, लालमन, दीवालाल, पातीराम अपने गांव के नजदीक स्थित नर्सरी में काम कर रहे थे। तभी एकाएक नन्हें आदि लोगों ने हमला बोल दिया और नन्हें ने आनन्द को गोली मार कर घायल कर दिया। वहीं नन्हें के साथ आये लोगों ने आनन्द के भाई लालमन, दीवालाल व पातीराम को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।

सूचना पर क्षेत्राधिकारी वाईपी सिंह व प्रभारी निरीक्षक विजय यादव घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत नाजुक देखकर चिकित्कसकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद के लिए लोहिया चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments