Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorized134 नाव, 55 चौकियां व मोबाइल डाक्टर बाढ़ से निपटने के लिए...

134 नाव, 55 चौकियां व मोबाइल डाक्टर बाढ़ से निपटने के लिए मुस्तैद

फर्रुखाबाद: गंगा के जल स्तर को देखते हुए शासन ने बाढ़ से निपटने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए आज जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक में बाढ़ राहत के लिए उपायों पर समीक्षा की गयी।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे होमगार्ड व व्यावसायिक शिक्षा मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में हुई बैठक में बाढ़ से निजात पाने के उपायों पर समीक्षा की गयी। जिसमें मंत्री नरेन्द्र सिंह ने अधिकारियों से विचार विमर्श कर कहा कि प्रशासन को बाढ़ से निबटने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान अमृतपुर क्षेत्र के 290 गांव जोकि बाढ़ से घिरे हुए हैं इनके लिए 55 बाढ़ निगरानी चौकियां और 134 नावों की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गयी है। मंत्री नरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस बार बाढ़ राहत के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है। जो बाढ़ से घिरे लोगों को राहत पहुंचाने में खर्च की जायेगी। उन्होंने कहा कि गांव में बीमारियों से निबटने के लिए मोबाइल चिकित्सकों की व्यवस्था की जाये। जिससे ग्रामीणों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सचेत करते हुए कहा कि जानवरों को अभी तक टीके नहीं लगे कर्मचारियों की रिश्वत लेने की शिकायत मिली है। जिस पर विभागीय अधिकारियों ने मंत्री से कहा कि गांव में लोग सरकारी तौर पर पड़ने वाले दो रुपये तक को नहीं देते। जिस बजह से टीकाकरण पूरा नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों की कमी होने की बात भी मंत्री से कही कि कर्मचारियों की कमी की बजह से मवेशी के टीकाकरण का काम पूर्ण नहीं किया जा पा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईश्चरीय प्रसाद, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार, एसडीएम, विधायक अजीत कठेरिया आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments