Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजिला पंचायत की बैठक में अध्यक्ष पर सपाई रहे हावी

जिला पंचायत की बैठक में अध्यक्ष पर सपाई रहे हावी

फर्रुखाबाद: जिला पंचायत सभागार में शनिवार को बुलायी गयी जिला पंचायत की बैठक में सपाई रंग साफ दिखा। जहां एक ओर जिला पंचायत अध्यक्ष पर सपाई हावी रहे वहीं अधिकारी भी सपाइयों के आगे नतमस्तक दिखे। सपाइयों के बोलने के सामने अधिकारियों ने भी हथियार डाल दिये। सपाइयों ने जमकर अधिकारियों पर रिश्वत व घूसखोरी का आरोप लगाकर गदर काटा।

जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी व मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में सपाइयों का जलवा साफ नजर आया। सबसे ज्यादा खींचतान जलनिगम पर हुई। जिसमें जलनिगम में चल रही घूसखोरी व भ्रष्टाचार पर सपाइयों ने जमकर गदर काटा। जलनिगम के अधिशासी अधिकारी गंगा सिंह को गलत तरीके से बोरिंग करवाने व बगैर पैसे के कर्मचारियों द्वारा काम न करने का आरोप भी लगाया गया। अधिशासी अधिकारी गंगा सिंह ने कहा कि एक सिंगल बोरिंग करने के लिए पहले से लगे नल से नई बोरिंग की दूरी 75 मीटर व आवादी 100 लोगों की होने का प्रावधान है। जिसके अलावा अगर कहीं गलत तरीके से बोरिंग की गयी है तो उस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

कायमगंज के जिला पंचायत सदस्य गुड्डी यादव के पति सपा नेता रामप्रकाश यादव कल्लू ने कंपिल के विकास के लिए अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी के सामने प्रस्ताव रखा। जिसको सभी सदस्यों ने स्वीकृति दे दी। कंपिल के लिए तकरीबन 60 लाख रुपये का प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया गया। सपाइयों के आगे बसपाइयों की एक न चली। जिससे ज्यादातर बसपाइयों ने आवाज तक नहीं उठायी।

कायमगंज से सपा विधायक अजीत कठेरिया ने कहा कि फोरेस्ट आफीसर ने आर्मी सेन्टर में तकरीबन 6 लाख रुपये के पेड़ लगवाने की मंजूरी दे दी जबकि आर्मी कैम्प में पहले से ही माहौल हरा भरा है। डीएफओ को चाहिए कि वह कायमगंज के लिए पौधे स्वीकृत करें। जिस पर सांसद प्रतिनिधि अनिल मिश्रा ने भी प्रस्ताव में सहमति जताते हुए कहा कि इसमें इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि पहले से लगाये गये वृक्षों का तो अता पता नहीं है न ही उनकी देखभाल की जाती है। उन्हीं के ऊपर दूसरे वृक्ष लगाकर जनता के पैसे का दुरुपयोग न हो। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जांच कराकर ही कार्यवाही होगी।

कमालगंज के ब्लाक प्रमुख अरशद जमाल ने सीएमओ से कहा कि कमालगंज पीएचसी पर तैनात डाक्टर मौके पर मौजूद नहीं रहते और न ही बैठक में समस्याओं को सुनने के समय मौजूद रहते हैं। जिस पर सीएमओ राकेश कुमार ने कहा कि पीएचसी पर तैनात डा0 सुनील मेहरोत्रा को तत्काल स्थानांतरित किया जायेगा।

बैठक में मंत्री नरेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर विनय अवस्थी, विधायक विजय सिंह के प्रतिनिधि राजेश पाठक, जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह यादव बॉबी, सपा नेता विश्वास गुप्ता, किसान यूनियन जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments