Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedवाहन चेकिंग कर रहे सिपाही को बाइक सवार ने धुना

वाहन चेकिंग कर रहे सिपाही को बाइक सवार ने धुना

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई बाईपास पर वाहन चेकिंग कर रहे रायपुर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार के हमराह सिपाही जयसिंह के साथ बाइक सवार युवक ने मारपीट कर दी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार, सिपाही जयसिंह व अन्य अपने साथियों के साथ जसमई वाईपास पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी अचानक देवरामपुर क्रासिंग निवासी बाइक सवार युवक माधौ यादव पुत्र शम्भू यादव की बाइक को सिपाही जयसिंह ने इशारा करके रोक लिया। सिपाही का आरोप है कि बाइक रुकते ही युवक से कागज दिखाने को कहा। जिस पर युवक उखड़ गया और उसने मेरे साथ हाथापाई कर दी।

वहीं आरोपी युवक माधौ यादव ने बताया कि बाइक को हाथ देने के बाद मैने बाइक सड़क के किनारे खड़ी की और अपनी चाबी से गाड़ी की डिग्गी कागज निकालने के लिए खोलने लगा। इतने में सिपाही जयसिंह ने चाबी हाथ से छीन ली और मेरे साथ मारपीट कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

थानाध्यक्ष मउदरवाजा हरपाल सिंह यादव ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान युवक माधौ यादव ने सिपाही जयसिंह पर हाथ चला दिया था। युवक की गाड़ी के कागज न होने की बजह से बाइक सीज कर दी गयी। आरोपी युवक माधौ यादव के खिलाफ धारा 333 आईपीसी (सरकारी कार्य में बाधा) का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments