Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedभ्रष्टाचार रोकने के लिए अन्ना समर्थकों ने दिया तहसीलदार को पांच दिन...

भ्रष्टाचार रोकने के लिए अन्ना समर्थकों ने दिया तहसीलदार को पांच दिन का समय

फर्रुखाबाद: बीते तकरीबन एक महीने से अधिक समय से तहसील परिसर में चल रही आय जाति व मूल निवास प्रमाणपत्रों को लेकर घूसखोरी व दलाली से छात्र छात्रायें काफी परेशान हैं। जिसको लेकर आज इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर तहसीलदार का घेराव किया व तहसीलदार को पांच दिन के अंदर स्थिति नियंत्रित करने का समय दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर पांच दिन में स्थिति नियंत्रित नहीं होती है तो तहसील परिसर में ही कार्यकर्ता मौन अनशन करने पर विवश होंगे।

इण्डिया अंगेंस्ट करप्शन के सदस्य गोपालबाबू पुरवार, लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, अतुल शर्मा, देवकीनंदन गंगवार आदि के नेतृत्व में तकरीबन डेढ़ दर्जन अन्ना समर्थकों ने तहसील परिसर पहुंचकर तहसीलदार का घेराव किया। इस दौरान एडवोकेट लक्ष्मण सिंह ने तहसीलदार से कहा कि छात्र-छात्रायें एवं आम आदमी जाति, मूल निवास आदि प्रमाणपत्र दिये जाने में दलालों एवं विभागीय कर्मचारियों के बीच मिली भगत के चलते काफी समस्या खड़ी हो गयी है। तहसील परिसर में पीड़ितों की भीड़ जमा होना इसका स्पष्ट प्रमाण है। मीडिया भी प्रतिदिन दलालों पर खबरें प्रकाशित कर रही है इसके बावजूद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है।

अगर पांच दिन के अंदर स्थिति नियंत्रित नहीं की गयी तो इंण्डिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता तहसील परिसर में बैठकर मौन अनशन करेंगे। इस दौरान आईएसी के अध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा कि निर्दोश छात्र-छात्राओं व आम आदमी के साथ पारदर्शिता व न्याय नहीं किया गया तो सिर्फ आप जिम्मेदार होंगे। सर्वोदय मण्डल के प्रांतीय उपाध्यक्ष गोपालबाबू पुरवार ने कहा कि तहसील परिसर में प्रति दिन भीड़ लगना यह साबित करता है कि छात्रों का उत्पीड़न हो रहा है। संगठन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर पांच दिन का समय दिया है।

तहसीलदार ने कहा कि  लेखपालों के स्थानांतरण होने की बजह से कार्य करने में समस्या आ रही है। आज कानून गो बनाकर स्थिति को निश्चित कर लिया जायेगा। पूर्व सैनिक परिषद के मण्डल अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, नागेन्द्र शाक्य, कैप्टन राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, यदुनंदनलाल गोस्वामी, प्रधानाचार्य राममुरारी शुक्ला, भ्रष्टाचार उन्मूलन के जिलाध्यक्ष सुबोध अवस्थी, धनपाल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments