Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedवरिष्ठ पत्रकार विनय सिंह को साथियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार विनय सिंह को साथियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

फर्रूखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह कुशवाहा बीते 8 दिसंबर को आकस्मिक निधन हो गया था। कायमगंज स्थित बंधन गेस्ट हाउस में शमसाबाद, कम्पिल व कायमगंज के लगभग आधा सैकड़ा पत्रकारों ने शोक सभा में विनय सिंह कुशवाहा के पत्रकारिता जीवन पर प्रकाश डालते हुए नम आंखों के साथ उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। सभी दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की कि उनके परिवारिजनों को दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करें। कार्यक्रम में पहुंचे उनके भाई अनुराग एवम् मनोज ने कहा कि मुझे भाई खोने का दुःख है लेकिन आज यह एहसास भी हुआ है कि मेरे भाई ने परिवार की जिम्मेदारी के साथ – साथ जो वट वृक्ष रोपा है वह वास्तव में बहुत विशाल है। आप लोग इस वृक्ष की देखभाल करते रहे। जहां भी मेरा सहयोग होगा मैं अपने भाई की भांति आपके साथ रहूंगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महेश वर्मा, संजय शर्मा,महेश वर्मा शमसाबाद, मधु सूदन अरोरा,ताहिर खा बज्जू,मोहन लाल गौड़, मनोज जौहरी, विनय सक्सेना, यतेन्द्र मिश्रा,फहमी,रियाज खान, आतिफ, जमाल अली, आदिल अमान, शाहनवाज खान,ज्ञानचंद्र राजपूत, रोहित गंगवार, सोनू मिश्रा, शिप्तैन अली, रईस इदरीसी , जन्मेजय द्विवेदी, अनुराग गंगवार, सुचित वर्मा, अरविंद कुमार, अनिल शर्मा, सुधीर कुमार शाक्य, जितेन्द्र तिवारी,उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंशाराम सहित लगभग आधा सैकड़ा पत्रकारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Most Popular

Recent Comments