Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedइलाज कराने गये जीजा साले व कम्पाउंडरों में हाथापाई

इलाज कराने गये जीजा साले व कम्पाउंडरों में हाथापाई

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के आवास विकास स्थित प्रयागनरायन अस्पताल में देर शाम अलीगढ़ निवासी दीपक नाम का व्यक्ति अपने घायल साले को शराब के नशे में इलाज कराने ले गया। जहां डाक्टर न होने पर उसने जमकर गदर काटा और मौके पर मौजूद कम्पाउंडरों के साथ हाथापाई कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक अलीगढ़ का रहने वाला है। इन दिनों सावन में अपनी ससुराल नेकपुर कला में घूमने आया था। जहां अपने साले को लेकर बाइक से फर्रुखाबाद जा रहा था। तभी बरसात की बजह से उसकी बाइक स्लिप हो गयी। जिससे वह गिर गया। बाइक फिसलने से उसका साला जख्मी हो गया। खून बहता देख युवक दीपक साले को लेकर प्रयागनरायन अस्पताल पहुंचा और अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों से इलाज करने की बात कही। कर्मचारियों ने कहा कि डाक्टर अभी मौजूद नहीं हैं। दुर्घटना का केश बगैर डाक्टर के हम लोग नहीं लेते। जिस पर युवक दीपक उखड़ गया और उसने गाली गलौज शुरू कर दी। मामला बढ़ने पर कम्पाउंडरों व युवक में हाथापाई होने की भी जानकारी मिली। सूचना मिलने पर आवास विकास चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे लेकिन इससे पहले युवक साले को लेकर खिसक गया।

डाक्टर अरविंद गुप्ता के छोटे भाई मयंक गुप्ता ने बताया कि डाक्टर साहब किसी काम से फर्रुखाबाद गये हुए थे। मारपीट की घटना नहीं हुई। गाली गलौज कर रहे युवक को कम्पाउंडरों ने सिर्फ अस्पताल से खदेड़ दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments