Friday, January 17, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरंजीत चक ने खोला महताब के विरुद्ध मोर्चा, बिरादरी की बैठक बुलाकर...

रंजीत चक ने खोला महताब के विरुद्ध मोर्चा, बिरादरी की बैठक बुलाकर किया नग्न प्रदर्शन

फर्रुखाबाद: राष्ट्रवादीचक समाज सर्वांगीण विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज बस अड्डा के पास नग्न प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से जनपद के नगर अध्यक्ष को हटाये जाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि नगर अध्यक्ष द्वारा समाज के प्रतिष्ठित नेता रंजीत चक को पर्यवेक्षक के सामने जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया है।

शुक्रवार को लगभग 10 बजे चक समाज के कार्यकर्ता रंजीत चक की अगुआई में जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपनी अपनी शर्टें उतार कर नंगे हो गये व जोरदार नारेबाजी करने लगे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि समाज के वरिष्ठ नेता रंजीत चक पिछले 21 साल से समाजवादी पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं। रंजीत चक ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा कि बीते 23 जुलाई को डाक बंगला फतेहगढ़ में समाजवादी पार्टी के पर्यवेक्षक से मिलने गया था। मेने कहा कि मैं पुराना कार्यकर्ता हूं। विपक्ष की सरकार में मैने लाठी खायीं हैं। जेल गया और कई आंदोलनों में मैने भाग लिया। पर्यवेक्षक मुझसे बोले कि आपने अगर पार्टी में काम किया है तो आप अपनी आंदोलन की फोटो ले आइये मुझको दिखाइये। मैं फोटो लेकर आया और जैसे ही कमरे में घुसा तो सपा नगर अध्यक्ष महताब खां मुझसे बोले यह नौटंकी ले आया। मैने कहा यह नौटंकी नहीं है यह हमारी आंदोलन की मेहनत है जो फोटो लेकर आया हूं। इससे जोर से मेरी खिल्ली उड़ाकर नगर अध्यक्ष ने जाति सूचक टिप्पणी की। जिससे मुझे कष्ट हुआ।
जिस पर उन्होंने मांग की है कि नगर अध्यक्ष महताब खां को तत्काल हटाया जाये। मांग करने वालों में रमेश चक, ग्रीशचन्द्र चक, मुकेश चन्द्र चक, विनोद सिंह चक, विनोद सिंह, विपिन कुमार, मानसिंह चक, प्रमोद कुमार चक, पंकज कुमार चक, अनिल कुमार, अर्जुन कुमार, लंकुश चक, प्रेमचन्द्र चक, विराज, रंजीत, महादेवी चक, रामपाल चक, जगदीश, रमेश, सरवन, सोवरन, दीपक, रवि, गुड्डी, रामवती आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments