कानून मंत्री के वयान से अन्ना समर्थकों में रोष

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिन से जनपद मुख्यालय पर अन्ना समर्थकों द्वारा किये जा रहे क्रमिक अनशन के दौरान अन्ना समर्थकों ने सलमान खुर्शीद के वयान ‘यदि टीम अन्ना संतुष्ट नहीं है तो यूएनओ में अपना मसला ले जाये’ की कड़ी आलोचना करते हुए बहुत ही दुखद बताया। वहीं अन्ना समर्थकों ने चेतावनी दी कि यदि अन्ना की सभी मांगें नहीं मानीं गयीं तो वह आंदोलन को आमरण अनशन में बदल देंगे।

अन्ना समर्थकों ने कहा कि अन्ना हजारे एवं उनकी टीम के द्वारा जंतर मंतर दिल्ली में किये जाने वाला अहिंसात्मक आंदोलन राष्ट्रहित में है। अनशन स्थल पर एनएसयूआई द्वारा किया गया उपद्रव कांग्रेस की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। हम सभी सत्याग्रही इस कृत्य की कड़ी आलोचना करते हैं। हम सभी संगठन यह आंदोलन लगातार क्रमिक अनशन के रूप में जारी रखेंगे और यदि टीम अन्ना की मांगें न मानी गयीं तो इसे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में बदल दिया जायेगा।

दिवाकरनंद दुबे ने कहा कि केन्द्रीय कानून मंत्री का वक्तव्य ‘यदि टीम अन्ना संतुष्ट नहीं है तो यूएनओ में अपना मसला ले जाये’ बड़ा ही दुखद है।
जिलाध्यक्ष पतंजलि योग समिति रामदेव पाण्डेय ने कहा कि शीघ्र काला धन और लोकपाल बिल पर अन्ना और बाबा रामदेव एक ही मंच पर आंदोलन करने जा रहे हैं और इस आंदोलन से सारा देश चेतन होगा। शीघ्र ही भ्रष्टाचार का खात्मा होगा।
लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद व कानून मंत्री को वक्त आने पर यूएनओ वोट मांगने भेजेंगे। उन्होंने कहा कि वे उनके वक्तव्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

क्रमिक अनशन में अमित बाजपेयी, राममुरारी शुक्ल, यदुनंदनलाल गोस्वामी, राजीव कुमार, सरदार रामपाल सिंह, योगेन्द्र यादव, पंकज पाण्डेय आदि मौजूद रहे।