Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबेटे की जिंदगी बचाने में बाप को मिली मौत

बेटे की जिंदगी बचाने में बाप को मिली मौत

सिवारा (फर्रुखाबाद) : कंपिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिवारा मुकुट निवासी राजमिस्त्री रामविलास जाटव आगरा से आते वक्त मैजिक पलट जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी गुरुवार दोपहर मौत हो गई । मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

ग्राम सिवारा मुकुट निवासी रामविलास जाटव अपने 22 वर्षीय पुत्र सरजू कुमार का आगरा के एक निजी हास्पीटल में पथरी के इलाज हेतु ले गया था। आपरेशन के बाद चिकित्सक ने अस्पताल से छुटटी कर दी थी।  इसके बाद बीती 24 जुलाई को टाटा मौजिक बुकिंग करा रामविलास अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ अपने ग्राम सिवारा मुकुट वापस आ रहा था । परिजनो ने बताया कि आगरा व एटा मुख्य मार्ग पर अवागढ के निकट ट्रक के ओवरटेक करने से मौजिक ड्राईवर गाडी का संतुलन खो बैठा और टाटा मौजिक पलट कर गहरे गडडे में जा गिरी । चीखपुकार सुनकर पास पडोस के लोगों ने उन्हे बाहर निकाला।

ट्रक चालक ठोकर मारने के बाद अपनी गाडी को लेकर भाग गया ।टाटा मौजिक के पलटते वक्त कही सरजू के टांके टूट न जाये इसलिये अपनी गोद मे लेना चाहा पिता ने उसी प्रयास मे रामविलास जाटव बुरी तरह मैजिक मे दब गया तथा गंभीर रुप घायल हो गया। रीढ की हडिडयां भी टूट गई तथा अन्य सवार शान्तीदेवी, अशोक, विनोद, प्रेमचन्द्र रिश्तेदारों सहित कई लोगों के चोटें आई । पलटने से मौजिक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

 परिवारिक स्थिति सही न होने के कारण रामविलास का इलाज नहीं हो सका। गुरुवार दोपहर 12 बजे घायल रामविलास ने घर पर ही दम तोड दिया । मौत की खबर से मोहल्ले में मातम सा छाया हुआ है । देखने वाले कह रहे थे कि बेटे की जिन्दगी बचाने की कोशिश में वाप को मिली मौत।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments