Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जांच की मांग

ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जांच की मांग

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड बढ़पुर के ग्राम याकूतगंज के लगभग दो दर्जन लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रधान पर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से प्रधान द्वारा कराये गये कार्यों की जांच कराने की मांग की है।

ब्लाक बढ़पुर क्षेत्र के ग्राम याकूतगंज निवासी लगभग दो दर्जन ग्रामीण गुरुवार को फतेहगढ़ स्थित जिला मुख्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थनापत्र में ग्राम प्रधान सुधीर कटियार पर विकास कार्यों में अनियमिततायें व भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दो वर्ष के कार्यकाल में प्रधान ने अभी तक किसी नई सड़क का निर्माण नहीं कराया है। रमजान के महीने में मुस्लिम बस्तियों में भयंकर गंदगी व्याप्त है। नरेगा व मनरेगा के जाब कार्डों में धांधली की गयी है। स्कूलों में बनने वाले मिड डे मील की फर्जी फीडिंग की गयी है।

ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम पंचायत में लगभग आधा दर्जन आंगनबाड़ी केन्द्र होते हुए भी बच्चों को न ही पढ़ाया जाता है और न ही पंजीरी इत्यादि का वितरण कराया जाता है। पंजीरी कालाबाजारी में बेच दी जाती है। प्रधान ने अपने घर पर भी आंगनबाड़ी केन्द्र बना रखा है। प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिसकी पैमाइस करायी जानी चाहिए तथा प्रधान द्वारा कराये गये समस्त कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन पर पवन राजपूत, नासिर, शाहिद, वीर सिंह, आविद, अली अकबर, साबिर, सलमान, अमित कुमार, अरविंद, अताउल्ला, मुशाहिद, मोनिस आदि आधा सैकड़ा ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments