फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लापता वृद्ध की लाश बघार में पड़ी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी| पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे में लेकर जाँच की| लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी| पुलिस जाँच की| बाद में शव की शिनाख्त हो गयी |
थाना मऊदरवाजा के बाबा नगला के निकट बघार नाला में एक 70 वर्षीय वृद्ध की लाश पड़ी मिली थी| जिस पर मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बलराज भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे| पुलिस नें शव को बाहर निकाल कर फिल्ड यूनिट द्वारा जाँच की गयी| शव पर चोटों के निशान मिले| शव की शिनाख्त थाना कादरी गेट के अमेठी जदीद निवासी 70 वर्षीय लतीफ के रूप में उसके पुत्र इरफान नें शिनाख्त की| लतीफ बीते रविवार से घर से लापता थे| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| थानाध्यक्ष नें बताया की जाँच की जा रही है|