Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्रमाणपत्र न मिलने से उग्र हुए छात्रों ने की तहसील में तोड़फोड़

प्रमाणपत्र न मिलने से उग्र हुए छात्रों ने की तहसील में तोड़फोड़

फर्रुखाबाद: जुलाई माह में विद्यालयों में पंजीकरण को लेकर मांगे गये आय, जाति व मूलनिवास प्रमाणपत्रों को बनवाने के लिए तहसील परिसर में उमड़ रही छात्र छात्राओं की भीड़ तहसील कर्मचारियों के गले की हड्डी बनी हुई है। लापरवाह कर्मचारियों के द्वारा कई-कई दिन तक प्रमाणपत्रों को न देने से परेशान छात्र गुरुवार को उग्र हो गये और उन्होंने तहसील परिसर में जमकर तोड़फोड़ कर दी।

सदर तहसील में प्रातः से ही दूर दराज से आये छात्र अपने प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए लाइनों में लग जाते हैं। भूखे प्यासे छात्र कई घंटों तक लाइनों में लगकर कर्मचारियों का मुहं ताकते रहते हैं। दिनों दिन बढ़ रही भीड़ से अभ्यर्थियों को कर्मचारी की डांट फटकार भी सहनी पड़ रही है। जेक जुगाड़ वाला व्यक्ति अपना प्रमाणपत्र बनवा लेता है या फिर जेबखर्च करने वाला। भोलेभाले छात्र लाइन में लगे कर्मचारी का मुहं ताकते रहते हैं और अपनी बारी का इंतजार करने के अलावा उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं होता।

आज पहुंचे छात्रों ने पहले तो विधिवत तहसील परिसर में लाइनें लगाकर प्रमाणपत्र लेने के इंतजार में कई घंटे बिता दिये। उसके बाद छात्र अचानक उग्र हो गये और उन्होने तहसील परिसर में लगी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिये और जमकर हंगामा किया। जैसे तैसे मामले को शांत किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments