लखनऊ : खुद को नवनिर्माण सेना का सदस्य बताने वाले कुछ युवकों ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अम्बेडकर पार्क परिसर में स्थापित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मूर्ति तोड़ दी। मोटरसाइकिल सवार इन युवकों ने लखनऊ के गोमतीनगर इलाके स्थित अम्बेडकर पार्क में मायावती की संगमरमर की एक मूर्ति का सिर धड़ से अलग कर दिया। मूर्ति का हाथ भी तोड़ दिया गया है।
मूर्ति तोड़ने के बाद ये युवक कुछ पर्चे छोड़कर मौके से फरार हो गए। पर्चे में उन्होंने खुद को उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना का सदस्य बताया। गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कुछ युवक बाइक पर सवार होकर आए। अंबेडकर पार्क की देखरेख के लिए तैनात विशेष वाहिनी के कार्यकर्ताओं को छकाते हुए वे मूर्ति के पास पहुंच गए। उन्होंने हथौड़े से मायावती की सफेद संगमरमर की मूर्ति पर वार कर उसके सिर को गिरा दिया और मूर्ति के हाथों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
लखनऊ में मायावती की मूर्ति तोड़ी गई, उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना का काम
RELATED ARTICLES