Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedटीम अन्ना के अनशन से दूसरे दिन ही भीड़ गायब, रामदेव ने...

टीम अन्ना के अनशन से दूसरे दिन ही भीड़ गायब, रामदेव ने भी शामिल होने का फैसला टाला

टीम अन्ना का जंतर-मंतर पर चल रहा अनशन मुंबई की तर्ज पर फ्लॉप होने जा रहा है। जन लोकपाल और पॉलिटिकल सिस्टम के शुद्धिकरण को लेकर बुधवार से शुरू हुए टीम अन्ना के अनशन का आज दूसरा दिन है और भीड़ नदारद है। अनशन के पहले दिन उम्मीद से कम भीड़ जुटी, तो गुरुवार को दोपहर तक अनशन स्थल पर गिने-चुने लोग ही नजर आए। इस समय अनशन स्थल पर मात्र 327 लोग ही बैठे हैं। उधर, बाबा रामदेव ने भी तय कार्यक्रम में बदलाव करते हुए गुरुवार को अनशन में शामिल होने का फैसला टाल दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले रामलीला मैदान में टीम अन्ना के अनशन को पब्लिक का जबर्दस्त सपोर्ट मिला था। नतीजतन सरकार को टीम अन्ना की मांगों के आगे झुकना पड़ा था। इस बार टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और गोपाल राय अनशन पर बैठे हैं। अन्ना ने भी चार दिन बाद 29 तारीख से अनशन पर बैठने का ऐलान किया है। तो क्या अन्ना हजारे के अनशन पर बैठने के बाद भीड़ जुटेगी? अब नजरें 29 तारीख पर हैं।

अनशन के दूसरे दिन अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह बुलंदशहर के कोर्ट में पेशी के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने कहा,’मैं बुलंदशहर कोर्ट के लिए रवाना हो रहा हूं। एक जनसभा में मैंने कहा था कि 162 सांसदों पर आपराधिक मामले हैं। अगर ऐसे लोग संसद में रहे तो देश का कोई भविष्य नहीं है। किसी ने मेरे खिलाफ इस बयान को आधार बनाकर शिकायत दर्ज कराई है। मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत कहा है। अगर सच बोलना देशद्रोह है तो मैं किसी भी सजा के लिए तैयार हूं। मैं बेल के लिए भी आवेदन नहीं करूंगा।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments