Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपर्यावरण अधिकारी की बालू खनन की समीक्षा बैठक में ठेके पुनः चालू...

पर्यावरण अधिकारी की बालू खनन की समीक्षा बैठक में ठेके पुनः चालू होने के संकेत

फर्रुखाबाद: पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए बालू खनन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगा दी गयी थी। जिस पर कानपुर से आये पर्यावरण क्षेत्रीय अधिकारी राधेश्याम ने क्षेत्रीय ग्रामीणों व जिला प्रशासन के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। जिसमें ग्रामीणों के विचारों की वीडियोग्राफी की गयी।

सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण निदेशालय कानपुर से आये पर्यावरण क्षेत्रीय अधिकारी राधेश्याम के साथ उनकी टीम ने बालू खनन के क्षेत्रीय गांव सोता बहादुरपुर घटियाघाट, भखरामऊ के ग्रामीणों के साथ बैठक कर बालू खनन से होने वाले पर्यावरण के विषय में विचार मांगे। इस दौरान बालू खनन में पर्यावरण को लेकर किसी भी व्यक्ति ने आपत्ति दर्ज नहीं करायी। बैठक शांतिपूर्वक समाप्त हो गयी। बैठक का मुख्य उद्देश्य बालू खनन में जेसीबी का इस्तेमाल पर्यावरण प्रदूषित करने के मामले को लेकर थी। जिस बजह से बालू के ठेके रद्द किये गये थे। आज की बैठक में जेसीबी द्वारा कोई भी बालू खनन करने की जानकारी नहीं मिली। जिससे बालू खनन पर लगी रोक हटने के संकते मिले।

सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के वयानों की वीडियोग्राफी कराकर जिलाधिकारी को भेज दी गयी है। अग्रिम कार्यवाही शासन द्वारा की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments