Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपंडाबाग मंदिर में एक बड़े घर की बहू के ब्लाउज से टप्पेबाज...

पंडाबाग मंदिर में एक बड़े घर की बहू के ब्लाउज से टप्पेबाज ने मोबाइल उड़ाया

फर्रुखाबाद: जनपद पुलिस की ढिलमुल कार्यप्रणाली से नगर में टप्पेबाजों, चोरों व उठाईगीरों के हौसले बुलंद हो गये हैं। अब तक रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व घरों से चोरी हो जाना सुना था लेकिन अब तो लुटेरे मंदिरों में जाने वाली भद्र महिलाओं व युवतियों को ही नहीं छोड़ रहे हैं। नगर के मंदिरों में जाने वाली महिलायें अब सुरक्षित नहीं रह गयीं हैं। बुधवार को एक प्रतिष्ठित परिवार की बहू के ब्लाउज से नोकिया का एक टच स्क्रीन मोबाइल टप्पेबाज ने उड़ा दिया। महिला चीखती चिल्लाती रह गयी लेकिन लुटेरा मोबाइल लेकर चम्पत हो गया।

शहर में आये दिन हो रही चोरी, लूट इत्यादि की घटनाओं से आम आदमी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां चिन्हं लगाना शुरू कर दिया है। बीते दिनों से नगर में आये दिन चोरियां हो रहीं हैं तो कहीं टप्पेबाज लाखों रुपये उड़ा देते हैं और जनपद की पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठ जाती है। कार्यवाही के नाम पर पीड़ितों की सूचना तो दर्ज कर ली जाती है लेकिन उस पर कोई छानवीन या जांच पड़ताल तक करना पुलिस प्रशासन मुनासिब नहीं समझता। जिससे चोरों, उठाईगीरों, टप्पेबाजों व लुटेरों के हौसले बुलंद हो गये हैं।

शहर में न जाने कितनी मंदिर जाने वाली महिलाओं से अब तक चेन लूटने की घटनायें हो चुकीं हैं। जिनमें पुलिस ने एक भी लूट का खुलासा नहीं कर पाया है। आम आदमी को पुलिस अब मंदिर तक में सुरक्षा नहीं दे पा रही है। बुधवार को पुलिस का असली चेहरा उस समय भी सामने आया जब शहर के मोहल्ला खतराना निवासी एक प्रतिष्ठित परिवार की महिला शहर के प्रतिष्ठित मंदिर पण्डाबाग पूजा करने के लिए गयी। महिला मंदिर में पूजा करने के बाद निकल ही रही थी कि एक व्यक्ति ने उसके ब्लाउज में हाथ डालकर उसका नोकिया टच स्क्रीन मोबाइल निकाल लिया। पहले तो महिला सहम गयी। उसने सोचा कोई व्यक्ति उससे छेड़खानी कर रहा है लेकिन जब उसने देखा कि उसका मोबाइल लेकर युवक भाग गया तो महिला जोर-जोर चिल्लाने लगी। जब तक अन्य लोग महिला की बात को समझ पाते, लुटेरा मोबाइल लेकर चम्पत हो चुका था। चीखती चिल्लाती महिला अपने घर को चली गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments