Sunday, January 5, 2025
spot_img
HomeUncategorizedभ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना समर्थकों का क्रमिक अनशन शुरू

भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना समर्थकों का क्रमिक अनशन शुरू

फर्रुखाबाद: जनपद मुख्यालय स्थित जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के बाहर इण्डिया अगेंस्ट करप्शन, वरिष्ठ नागरिक रक्षक समिति, जिला सर्वोदय मण्डल वृहदजन कल्याण समिति, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट आदि संगठनों ने अन्ना के समर्थन में क्रमिक अनशन जारी कर दिया। अन्ना समर्थकों का कहना है कि वह देश से भ्रष्टाचार मिटाकर ही दम लेंगे।

दिल्ली के जंतर मंतर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे द्वारा किये जा रहे आंदोलन को दम देने के लिए इण्डिया अगेंस्ट करप्शन इकाई के तत्वावधान में जिले के कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जनपद मुख्यालय पहुंचकर जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय के बाहर हवन यज्ञ कर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। इस दौरान सभी संगठनों ने एक स्वर में भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लिया।

सर्वोदय मण्डल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपालबाबू पुरवार एवं प्रातीय मंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने अनशन स्थल पर संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार एवं कालेधन के विरुद्व यदि आज हम सोते रहे तो कल कभी नहीं आने वाला है। इण्डिया अगेंन्स्ट करप्शन मंच के जिलाध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा कि अन्ना हजारे और उनकी टीम आज देश की मूलभूत बुराई के प्रति अपने प्राणों को न्यौछावर करने को तत्पर हैं और यदि जनता में चेतना जाग्रत न हुई तो देश गर्त में चला जायेगा।

यदुनंदनलाल गोस्वामी ने कहा कि देश के समक्ष भ्रष्टाचार का दैत्य जिस व्यापकता से मुहं बाये खड़ा है उसे रोकने के लिए अन्ना जी और उसकी टीम ही सक्षमह ै। जो भ्रष्टाचार से मुक्ति दिला सकती है। डा0 सुबोध वर्मा ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार के विरुद्व जनता आज जाग्रत नहीं होती है तो वह समय कभी नहीं आयेगा जब देश को बचाया जा सकेगा।
अंजली यादव ने कहा कि राष्ट्र को अन्ना व उनकी टीम के नेतृत्व में त्याग और पुरुषार्थ हेतु खड़ा होना चाहिए तभी भारत भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकेगा। सत्याग्रह में स्वामी ज्ञानतीर्थ अहवरन, अजय कुमार वर्मा, प्यारेलाल, शिवनरायन वर्मा, रतीराम वर्मा, राममुरारी शुक्ल, वैद्य वीरेन्द्र आर्य, चन्द्रपाल वर्मा, नन्हींदेवी, शिवरानी, माया, मुन्नालाल राजपूत, राधेश्याम वर्मा, सुजीत अवस्थी आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments