Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedहैवान बना बागवान, बकरी चरा रहे मासूम को जमकर धुना, हालत गंभीर

हैवान बना बागवान, बकरी चरा रहे मासूम को जमकर धुना, हालत गंभीर

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के याकूतगंज निवासी रामआसरे चिक के 9 वर्षीय पुत्र को बागवान ने उस समय जमकर धुन दिया जब वह खाली खेत में बकरी चरा रहा था। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी।

घायल मासूम अभिषेक के पिता रामआसरे चिक ने बताया कि शाम तकरीबन चार बजे उसका पुत्र अभिषेक बकरी लेकर इकरार के बाग के किनारे पहुंचा और उसके साथ कुछ महिलायें और बच्चे भी थे। इकरार के खेत की रखवाली इस समय इसरार पुत्र छिददू खां कर रहा है। अभिषेक के बकरी चराते चराते अचानक इसरार आ गया और गाली गलौज करते हुए मासूम अभिषेक के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होते देख कुछ बच्चे भाग गये। इसरार ने मासूम को इतना मारा कि वह खेत में ही बेहोश हो गया। सूचना पर अभिषेक की मां कुसमा ने बेहोश अभिषेक को उठाकर याकूतगंज के एक चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल अभिषेक का डाक्टरी परीक्षण करया।

 अज्ञात सूमो ने बाइक सवार को ठोका

जानकारी के मुताबिक गुरुद्धारा फतेहगढ़ के पास एक अज्ञात सूमो ने बाइक सवार को ठोक दिया। युवक अपनी बाइक संख्या यूपी 76एन 2028 से आ रहा था। चालक सूमो लेकर फरार हो गया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे फतेहगढ़ चौराहे से अस्पताल में भिजवा दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments