Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeUncategorizedस्कूल चलो अभियान: गुरू जी नदारद, प्रशासन को बच्चों की तलाश.......

स्कूल चलो अभियान: गुरू जी नदारद, प्रशासन को बच्चों की तलाश…….

फर्रुखबाद: शिक्षा अधिकारियों ने परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने की मशाल खुद थाम ली है। आउट ऑफ स्कूल विद्यार्थियों के नामांकन बड़े जोर-शोर के साथ हो रहे हैं। मगर.. कहानी का बुरा दौर यहीं से शुरू हो जाता है। स्थिति यह है कि स्कूलों में शिक्षक हैं नहीं और बच्चों की तलाश के लिये स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में शासन के निर्देश पर स्कूल चलो अभियान एक मजाक बन कर रह गया है।

जनपद में वर्तमान समय में 9 पूर्व माध्यमिक विद्यालय व 58 प्राथमिक विद्यालय अध्यापक विहीन हैं। इन अध्यापक विहीन विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिये शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया जारी है। समायोजन सूची आगामी 31 जुलाई 2012 को जारी होनी है। देखना यह है कि घूस व राजनैतिक दबाव के लिये बदनाम बेसिक शिक्षा विभाग इन बंद विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती कर पाने में कितना कामयाब हो पाता है।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार विकास क्षेत्र कायमगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर, कृष्णपुर, राजेपुर विकास क्षेत्र के गोपालपुर, खरगपुर व माखन नगला, कमालगंज विकासखण्ड के अहिमलापुर, शमशाबाद विकासखण्ड के जिरखापुर एवं जटपुरा कैलिहाई तथा नबावगंज विकासखण्ड के नगला बीरबल विद्यालय शिक्षक विहीन हैं। कई अन्य एकल पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को शिक्षण कार्यों के अतिरिक्त सह समन्वयक पदों पर बीआरसी पर तैनाती होने से बंद चल रहे हैं। जिनमें शमशाबाद विकासखण्ड के रमापुर जसू एवं प्रहलादपुर संतोष शामिल हैं।

जनपद के 73 पूर्व माध्यमिक विद्यालय एकल हैं। बढ़पुर विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महमदपुर करसान एक शिक्षिका द्वारा संचालित हो रहा है। अन्य एकल पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कमालगंज के सात, मोहम्मदाबाद के १२, नबावगंज के १०, शमसाबाद के १३, कायमगंज के १४ व राजेपुर के २० विद्यालय सम्मिलित हैं।

जनपद के 58 प्राथमिक विद्यालय शिक्षक विहीन हैं। जिनमें  बढ़पुर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय कटरी गंगपुर, छोटी गुलरिया, बड़ा फतेहपुर, राजेपुर विकासखण्ड के आंतर, बरुआ, धीरजपुर, गौरनपुरवा, जिठौली, कमालुद्दीनपुर व कटरी सथरा, कमालगंज विकासखण्ड के बहबलापुर, चौपेड़ा, चौसेपुर, चुनूपुर गढ़ियां, कंतला, खुदागंज, नहरैया, शमशाबाद विकासखण्ड के बबुरारा, भगवानपुर, घुमइया रसूलपुर, खगऊ, रमपुरा, शाहआलमपुर, सुल्तानपुर व तेजापुर सम्मिलित हैं। कायमगंज विकासखण्ड के बहबलपुर, बरखेड़ा, कन्या कंपिल, लुधइया, जिजौटा खुर्द, जौरा, पुंथल देहामाफी, रुटौल, शिवरई बरियार शिक्षकविहीन हैं। नबावगंज विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय मढ़िया, नगला बिलौना, सहरुइया, त्यौरी इस्माइलपुर शिक्षक विहीन हैं। मोहम्मदाबाद के शिक्षक विहीन विद्यालयों में अरशानी, बनपोई, दरियापुर हीरामन, धूरीहार, दुनाया, गनेशपुर, हमीरखेड़ा, ईमादपुर हीरामन, मलोखर, ममरेजपुर, मानपुर, नगला दरियाय, नगला इन्द्र, नगला महानंद, नगला नादी, नगला सुरजन, नगला तरा, नगला उम्मेद, तिलियानी व विहार शामिल हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments