Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedशिक्षकों के ट्रांसफर के लिये मंत्री के आधा सैकड़ा सिफारिशी पत्र बने...

शिक्षकों के ट्रांसफर के लिये मंत्री के आधा सैकड़ा सिफारिशी पत्र बने बीएसए का सिरदर्द

फर्रुखबाद: शिक्षकों की कमी से जूझ रहे बेसिक शिक्षा विभाग के सामने मनमाफिक तैनाती के लिये दबाव बना रहे शिक्षक एक मुसीबत बने हुए हैं। लगभग साढे तीन सौ ट्रांसफर आवेदन बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लंबित हैं। इसके बाद शिक्षकों के स्थानांतरण के लिये मंत्री के आधा सैकड़ा सिफारिशी पत्र बीएसए के अलग सिरदर्द बने हुए हैं।

विदित है कि शिक्षा विभाग छात्र संख्या व मानकों के आधार पर शिक्षकों कमी से जूझ रहा है। जनपद में लगभग साढ़े छह सौ शिक्षकों की कमी है। जो शिक्षक हैं भी जुगाड़ व घूंस की दम पर सड़क किनारे के विद्यालयों में जमें है। दुर्गम व कटरी क्षेत्र के विद्यालयों में अब्बल तो किसी की तैनाती है नहीं, जहां है भी वहां के अध्यापक ब्लाक स्तरीय विभागीय अधिकारियों को मासिक मोटी रिश्वत देकर महीनों गायब रहते हैं। विगत वर्ष जिन अध्यापकों को समायोजन व पदोन्नति के बहाने किसी प्रकार दूसरे ब्लाकों में भेजा गया था वह अब दोबारा अपने मूल ब्लाक व विद्यालय में आने के लिये दबाव बनाने में लग गये हैं। वर्तमान में बीएसए कार्यालय में लगभग साढे तीन सौ शिक्षकों के स्थानांतरण आवेदन पत्र लंबित हैं। इनमें से लगभग आधा सैकड़ा के लिये तो स्वयं स्थानीय होमगार्ड राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने ही की है। इनमें से अधिकांश अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के हैं। इसी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दहलिया निवासी धीरज यादव, सहायक अध्यापक दूंदेमई सलेमपुर विकास खंड नवाबगंज का स्थानांतरण शमसाबाद करने की सिफारिश की गयी है। रमेश चंद्र प्रधान अध्यापक कोला, राजेपुर को भी शमसाबाद भेजने की संस्तुति है। पंकज यादव सहायक अध्यापक पूमावि सीढे चकरपुर, राजेपुर को नवाबगंज भेजने की सिफारिश है। अनिल यादव प्रधान अध्यापक प्रावि बलोखर, नवाबगंज को मोहम्मदाबाद के मलोखर में तैनात करने का दबाव है। छाया यादव सहायक अध्यापिका प्रावि गूजरपुर पमारान, राजेपुर को बढ़पुर ब्लाक की संस्तुति की गयी है। करनपुर दत्त राजेपुर से नीरज वर्मा को भी बढ़पुर भेजने को कहा गया है। पूर्व विधायक सुरेश चंद्र सिंह यादव ने अपने पुत्र शैलेंद्र सिंह यादव सहायक अध्यापक प्रावि नगला माखन का स्थानांतरण विकास खंड मोहम्मदबाद के नगला नरायन में करने को पत्र लिखा है। परिवहन मंत्री मानपाल सिंह वर्मा ने भी राजेपुर से एक शिक्षक का स्थानांतरण कमालगंज करने की सिफारिश की है।  इटावा सदर विधायक रघुराज सिंह शाक्य ने राजेपुर विकास खंड के प्रावि बड़ागांव परतापुर की शिक्षिका रश्मि अरोड़ा का स्थानांतरण मुख्यालय ब्लाक बढपुर में करने की सिफारिश की है। प्रदेश शासन के एक सचिव के स्टाफ आफीसर रवेंद्र दत्त पालीवाल ने राजेपुर विकास खंड के प्रावि महमदपुर दिउसी के सहायक अध्यापक सुधीर कुमार सिंह के स्थानांतरण की सिफारिश की है।

फिलहाल तो बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने स्थानांतरण करने से साफ इनकार कर दिया है। परंतु वह कितने दिन इस दबाव को झेल पाते हैं, यह तो समय ही बतायेगा। एक बार रास्ता खुला तो एक सिफारिश की आड़ में कम से कम दस स्थानांतरण आदेश घूस लेकर करने का भी रास्ता साफ हो जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments