Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedटप्पेबाजों ने शीरा व्यवसायी के एक लाख उड़ाये

टप्पेबाजों ने शीरा व्यवसायी के एक लाख उड़ाये

फर्रुखाबाद: पड़ोसी जनपद एटा के थाना अलीगंज के ग्राम टपुआ निवासी शीरा व्यवसायी कमलेश यादव की जेब काटकर टप्पेबाजों ने एक लाख रुपये उड़ा दिये। पीड़ित व्यापारी ने शहर कोतवाली में सूचना दी।

शीरा व्यापारी कमलेश यादव ने बताया कि वह शाहजहांपुर से सीरा का व्यापार करता है। अक्सर अलीगंज से फर्रुखाबाद बस द्वारा ही आता है। मंगलवार को कमलेश यादव अपने ग्राम टपुआ से बस द्वारा निकला और कायमगंज के ग्राम ब्राहिमपुर में कुछ देर ठहरने के बाद पुनः दूसरी रोडवेज बस से फर्रुखाबाद के लिए चल दिया। तकरीबन ढाई बजे शीरा व्यापारी कमलेश यादव फर्रुखाबाद बस अड्डे पर उतरा और घटियाघाट जाने के लिए टैक्सी में बैठने लगा। तभी अचानक उसका हाथ उसकी जेब पर गया तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गयी। कमलेश यादव के जेब में रखे एक लाख रुपये गायब थे। छानवीन करने के बाद जब कमलेश यादव को कोई फायदा नजर नहीं आया तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

एसएसआई विगन सिंह यादव ने बताया कि कमलेश यादव कोतवाली आया था। उसने सूचना भी दी। कमलेश के अनुसार ब्राहिमपुर से कोई भी व्यक्ति उसके बगल में बैठकर नहीं आया। इस बजह से पैसे अलीगंज व कायमगंज के बीच में गायब हुए हैं। पीड़ित की एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है। वह वापस कायमगंज जांच पड़ताल करने चला गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments