बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों के पेंच कसे, नवीन चयनित रसोइयों की सूची तलब

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी कर किचिन शेड, गैस कनेक्शन तथा रसोइयों का ब्यौरा तलब किया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई कमी पायी गयी तो इसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

बीएसए भगवत प्रसाद पटेल ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के निर्देश पर सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर कहा है कि अपने अपने क्षेत्र के विद्यालयों में नव निर्मित किचिन शेडों का निर्माण तत्काल पूरा करायें। निर्माण कार्य पूरा कराने के बाद सभी भवन प्रभारियों के नाम तथा डिजिटल फोटोग्राफी कराकर आठ दिन के अंदर दिये जायें। यदि आठ दिन के अंदर सभी कार्य पूरा कराकर खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्यौरा नहीं दे पाते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
बीएसए ने कहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी यह भी देखें कि विद्यालयों में गैस कनेक्शन धनराशि से गैस कनेक्शन कराये गये हैं या नहीं। यदि कराये गये हैं तो क्या उनमें गैस उपलब्ध करायी जा रही है। विद्यालयों में नवीन चयनित रसोइयों का भी विवरण तलब किया गया है।