बीजेपी के सभी प्रत्याशी 28 को करेंगे नामांकन

Uncategorized

BJP4फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशी सोमबार को अपना नामाकंन दाखिल कर देगे| जिसके लिये रणनिति बनाई गयी है|

शहर के आवास विकास स्थित एक होटल में आयोजित बीजेपी की गुप्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सोमबार को सुबह 10 बजे बीजेपी के सभी बड़े नेता व घोषित प्रत्याशी कलेक्ट्रेट में एकत्रित होंगे और एक साथ मिलकर नामाकंन करेगे| इसके लिये रणनिति बना ली गयी है|
विजय यादव का भी नामांकन कल
बढ़पुर तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे एडवोकेट विजय यादव का नामांकन सोमबार को होगा| वह अपने समर्थको के साथ नामाकंन करने पंहुचेगे|