Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeराष्ट्रीयलखनऊ विधानसभा के सामने कांग्रेस नेता उग्र

लखनऊ विधानसभा के सामने कांग्रेस नेता उग्र

नई दिल्ली:बुधवार को कांग्रेस ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान आज विधान भवन के घेराव की घोषणा की थी। विभिन्न जिलों से कार्यकर्ताओं को लखनऊ बुलाया गया था। कांग्रेसियों ने लखनऊ में प्रदर्शन शुरू किया तो पुलिस ने भी गिरफ्तारी शुरू कर दी। पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सभी नेताओं को पुलिस ने नोटिस जारी कर घरों में रहने को कहा है,इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों से लखनऊ पहुंचने की कोशिश कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी रोका गया है|कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय के बाहर व आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं,बैरीकेडिंग भी लगाई गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का आरोप है कि सरकार पुलिस के माध्यम से कार्यकर्ताओं को डरा-धमका कर रोकने का प्रयास कर रही है।प्रदेश में पहली बार इस तरह के नुकीले भाले वाली बैरीकेडिंग लगाकर किसी आंदोलन को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न जिलों में नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को नोटिस देकर दबाव बनाया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि कांग्रेस विधान भवन के घेराव से पीछे नहीं हटेगी। तय कार्यक्रम के अनुरूप कार्यकर्ता बिजली के निजीकरण, बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर विधान भवन का घेराव करने के लिए कूच करेंगे। कांग्रेस सरकार के तानाशाही रवैये के विरुद्ध आवाज बुलंद करेगी।

Most Popular

Recent Comments