फर्रुखाबाद: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर प्रत्याशी तय करने के लिए आये पार्टी प्रेक्षक शैलेन्द्र सिंह के समक्ष सचिन यादव व अरशद जमाल सिद्दीकी सहित 17 लोगों ने टिकट की दावेदारी की है।
कमालगंज के बुलबुल कोल्ड स्टोरेज में हुए सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में आये समाजवादी पार्टी के पर्यवेक्षक जौनपुर विधायक शैलेन्द्र सिंह को जनपद की लोकसभा सीट से 17 आवेदन पत्र दिये गये। जिस पर उन्होंने कहा कि मैं यहां पर बूथ लेवल से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों से मिलने आया हूं। मैं कोई टिकट वितरण करने नहीं आया हूं। मैं पूरी रिपोर्ट बनाकर नेता जी को सौंप दूंगा। जो भी फैसला लेंगे। नेता जी ही लेंगे।
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से आवेदन करने वालों में अर्चना वर्मा जलालाबाद, सुबोध यादव, चन्द्रपाल सिंह यादव, सचिन यादव, अरविंद यादव, अरविंद प्रताप सिंह पूर्व विधायक, अरशद जमाल सिद्दीकी, राजीव कुमार, उर्मिला राजपूत, सतीश दीक्षित, राजकुमार राठौर, नागेन्द्र सिंह शाक्य, सुरेश यादव आदि 17 लोगों ने अभी तक आवेदन किये हैं।
इस दौरान पर्यवेक्षक ने कहा कि पूरे जिले का सर्वे करने के बाद नेता जी को रिपोर्ट दे दी जायेगी। नेता जी का जो भी फैसला होगा समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मानना होगा। पूरी दमदारी से चुनाव लड़ाने की बात कही।
सम्मेलन के बाद हुई पत्रकार वार्ता में पर्यवेक्षक से मीडियाकर्मियों ने विद्युत व्यवस्था व बढ़ते अपराध के बारे में भी बात की तो पर्यवेक्षक ने कहा कि विद्युत की बिगड़ी व्यवस्था की सारी रिपोर्ट नेता जी को दूंगा जाकर जिससे विद्युत व्यवस्था में सुधार पर विचार किया जायेगा।