दबंग बंटी की हत्या के पीछे सेक्स रैकेट व अवैध सम्बंध ???

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर क्षेत्र के घनी आबादी वाले क्षेत्र में गुरुवार को हुई दबंग युवक बंटी गंगवार की हत्या के पीछे सेक्स रैकेद व अवैध सम्बंधों की चर्चा अब जारों पर है। आस पास के दुकानदारों की मानें तो बाबा मार्केट व धर्मशाला में संदिग्ध युवतियों की आवाजाही आम बात थी। विगत रात्रि भी लोगों ने बंटी को दो युवतियों के साथ धर्मशाला में जाते देखा था। बंटी एक दबंग टाइप का युवक था व शराब का बेहद आदी था। सूत्रों की मानें तो दबंग बंटी की मौत के पीछे सेक्स रैकेट व अवैध सम्बंधों की चर्चा शुरू हो गयी है। धर्मशाला व बाबा मार्केट में संदिग्ध युवतियों के आवागमन की भी बातें सामने आ रही हैं।

विदित है कि गुरुवार को ठेकेदार की नगर के श्यामा गेट स्थित बाबा मार्केट की छत से नीचे फेंक कर हत्या कर दी गयी। मृतक के पिता ने तहरीर में उसके पुत्र के रूपये हडपने करने के लिए इस घटना में उसके दोस्त दो सिपाहियों पर शक जताया है। और कहा है कि उक्त लोगो ने ही अपने साथियों की मद्द से हत्या कर दी।  पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर दो सिपाहिया व उनके अज्ञात साथियो के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज लिया है। नगर के बीचो बीच मुख्य बाजार श्यामागेट स्थित चुना कुंवर धर्मशाला में रोज की भाति वहां स्थापित मंदिर में मोहल्ला पाठक निवासी अतुल दुबे एडवोकेट पूजा करने के लिए गये थे। जब वह मंदिर के दरवाजे खोलने के लिए ऊपर चढ ही रह रहे थे तभी एकाएक उनकी नजर वहां पडे एक व्यक्ति पर पडी। उन्होने पास जाकर देखा तो युवक का शव रक्त रंजित पडा हुआ था। नगरपालिका अध्यक्ष पति डा0 शरद गंगवार व अन्य लोगो ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

शव की पहचान पेटी कांट्रेक्टर विकास उर्फ बंटी गंगवार पुत्र अनिल गंगवार निवासी फरीदपुर सैथरा के रूप में की गयी। मृतक के शरीर पर कपडे नहीं थे वह केवल नेकर पहने हुए था। जब जांच की गयी तो पता चला कि मृतक बंटी का कसवा चौकी पर तैनात कास्टेबिल पवन पचौरी से बेहद दोस्ताना था। पवन धर्मशाला से सटे बाबा मार्केट के दूसरी मंजिल पर किराये पर रहता है वही कोतवाली के कार्यालय में तैनात कास्टेबिल दिनेश भी रहता है। सिपाहियों के कमरे की तलाशी ली। कमरे का सामान अस्त-व्यस्त पडा था। वहां पडे मृतक के कपडे से बात और साफ हो गयी कि यही से घटना को अंजाम दिया गया है।

श्यामागेट पर चुना कुंवर धर्मशाला की छत पर मिली पेटी कांटेªक्टर की लाश की जानकारी पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल के अलावा बाबा मार्केट की दूसरी मंजिल पर पहुंच कर वहां बने चारों कमरों को देखा। उसके बाद उन्होने मार्केट के टेलर मुन्नालाल व यासीन से भी मृतक के वहां आने-जाने के बारे में पूछा। सीओ को बताया गया कि बंटी एक दबंग टाइप का युवक था व शराब का बेहद आदी था। नगर के श्यामागेट में बाबा मार्केट पर किराये पर रह रहे सिपाही पवन पचौरी के कमरे में दो मोबाइल मिले जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।