लाखों रुपये के सागौन के पेड़ काट ले गये चोर

Uncategorized

शमसाबाद: चोर अब नगदी जेवर के अलावा हरे पेड चुराने लगे हैं। जाहिर है कि पुलिस की मिली भगत के बिना बिना अनुमति के हरा पेड़ काटना वैसे भी असंभव है। फिर पेड़ कोई एसी चीज भी नहीं है जो दस पांच मिनट में उखाड़ा और जेब में रख कर चल दिये। पेड काटने मे कम से कम दो-चार घंटे लगते हैं। पेड को लाद कर ट्रेक्टर आदि की व्यवस्था करनी होती है।

परंतु यह हकीकत है। शमसाबाद थाने के ग्राम धंमधंवा में राजेश गंगवार के 25 बीघा के बाग के चारों तरफ सागौन के पेड़ों की बाढ लगी है। बीती रात चारों ने एक-दो नहीं पूरे 6 पेड़ काट लिये, व लकड़ी ले कर गायब हो गये। श्री गंगवार ने बताया कि सागौन के पेड़ों की कीमत लगभग तीन लाख रुपये होगी। उन्होंने बताया कि पुलिस थाने में तहरीर दे दी है। परंतु पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।