डीएम से डिग्री कालेजों में सीटें बढ़ाने की छात्रों ने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद के डिग्री कालेजों में प्रवेश के लिए मैरिट हाई होने से कम मैरिट वाले छात्र भटकने के लिए मजबूर हो रहे हैं। परेशान डीएन डिग्री कालेज के छात्रों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपकर कालेज में बी ए व बीकाम की सीटें बढ़ाये जाने की मांग की है।

छात्रों ने कहा है कि डी एन डिग्री कालेज में बी ए व बीकाम कक्षाओं की सीटें कम हैं। जिस कारण छात्र बहुत परेशान हैं। कालेज में यदि सीटें नहीं बढ़ीं तो प्रवेश से वंचित छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो जायेगा। उनकी आगे की शिक्षा बाधित हो जायेगी। जिससे शासन को इस बारे में पत्र लिखकर अवगत कराकर विश्वविद्यालय द्वारा सीटें बढ़वायीं जायें।

ज्ञापन देने वालों में आशुतोष दुबे, विवेक यादव, अनिल दुबे, शिवम यादव, नीरज पाल, योगेश दुबे, अमित यादव, विश्वास कटियार, अनूप शुक्ला, विशाल गुप्ता, सुबोध कुमार, प्रभात दीक्षित, नीरज दुबे, अर्जुन सिंह आदि छात्र मौजूद रहे।