लेनदेन के विवाद में दबंगों ने दलित को मारपीट कर फायर झोंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मदारबाड़ी निवासी 30 वर्षीय सुशील पुत्र फकीरे लाल जाटव को दबंगों ने लेनदेन के विवाद में मारपीट कर दी। मारपीट का विरोध करने पर दबंगों ने सुशील पर फायर झोंक दिया। फायर झोंकने से सुशील कई जगह चुटहिल हो गया। परिजनों ने घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

लोहिया अस्पताल में भर्ती घायल सुशील ने बताया कि तकरीबन तीन माह पूर्व उसने अपने दोस्त रग्घू को एक हजार रुपये दिये थे वह रुपये भी किसी अन्य व्यक्ति से उधार लेकर दिये थे। उस समय रग्घू ने कुछ दिनों में रुपये लौटा देने की बात कही थी। तीन माह गुजर जाने के बाद रग्घू ने रुपये नहीं लौटाये जिस पर बीती रात तगादा किया। जिस पर यह लोग भड़क गये। गुरुवार को तकरीबन साढ़े 11 बजे सुशील मदारबाड़ी की एक दुकान पर राशन लेने गया था। तभी अचानक रग्घू तकरीबन आधा दर्जन लोगों के साथ आ गया और मेरे साथ मारपीट कर दी।

मारपीट करने के दौरान सुशील ने भागने का प्रयास किया। आनन फानन में भागा सुशील पड़ोस की एक दुकान में गर्म कढ़ाई में गिर गया। जिससे सुशील कई जगह झुलस भी गया। भागते समय सुशील पर रग्घू ने फायर झोंक दिया। जिससे कई जगह चुटहिल होने की बात कही जा रही है। घायल को परिजनों ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डा0 सतीश चन्द्र ने कहा कि मारपीट में चोटें लगीं हैं। फिलहाल शरीर के अंदर कहीं भी छर्रे इत्यादि का मामला नहीं है। घायल की हालत लोहिया अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। रेलवे रोड चौकी इंचार्ज सूर्यराम वर्मा ने बताया कि गोली चली या नहीं चली इसका निर्णय डाक्टर करेंगे। शहर कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि गोली चलने की बात गलत है। मामला लेनदेन को लेकर था। मारपीट के दौरान युवक पड़ोस की मिठाई की दुकान में कढ़ाई में गिर गया। जिससे उसके हाथ जल गये। चोट इत्यादि मारपीट से लगी है। गोली चलने की बात संदिग्ध है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।