दबंग यादवों द्वारा खेत पर अवैध कब्जे की डीएम से शिकायत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद से अवैध कब्जा व दबंगई की शिकायतें सबसे ज्यादा जिलाधिकारी के पास आ रही हैं। वहीं अधिकारी निष्पक्ष कार्यवाही करने से कतराते दिख रहे हैं। जिसका खामियाजा गरीब व मजलूमों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम साहबगंज का है। जहां पर यादवों ने एक गरीब ग्रामीण की भूमि पर कब्जा कर रखा है। जिसकी शिकायत गरीब राकेश ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से की है।

जानकारी के अनुसार थाना मेरापुर के ग्राम साहबगंज निवासी राकेश सिंह पुत्र सालिगराम की भूमि पर मेरापुर के ही उनासी ग्राम के निवासी दबंग आनंदी यादव पुत्र स्व0 गुरुदयाल यादव ने कब्जा कर लिया। कब्जा करने के बाद भूमि पर धान की फसल भी लगा दी। जब इसका विरोध राकेश सिंह व उसके परिजनों ने किया तो आनंदी यादव ने जान से मारने की धमकी दे डाली।

13 जुलाई को जब राकेश यादव ने थाना मेरापुर में जाकर शिकायत की तो पुलिस ने आनंदी यादव को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पुलिस ने रुपये लेकर थोड़ी दूर लेजाकर आनंदी यादव को छोड़ दिया। इसके बाद राकेश यादव क्षेत्र के लेखपाल संदेव यादव के पास पहुंचा और अपनी जमीन की पैमाइस कराने व कब्जा दिलाने की मांग की। जिस पर लेखपाल ने कहा कि हम कुछ भी नहीं कर सकते।

जिससे परेशान होकर राकेश ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को प्रार्थनापत्र देकर यादवों के कब्जे से जमीन वापस दिलाये जाने की मांग की है।

scan 11