वत्सला 18 जुलाई को शपथ लेकर हो जाएँगी नगरपालिका की प्रथम नागरिक

Uncategorized

फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद नगरपालिका परिषद की नव निर्वाचित अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल को 18 जुलाई 2012 को पद व् कर्तव्यनिष्ठा की शपथ सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार दिलायेंगे। मोहम्मदाबाद व कमालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष को एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा शपथ ग्रहण करायेंगे।

डीएम मुथु कुमार स्वामी ने निकाय अध्यक्षों व सदस्यों से शपथ ग्रहण के लिए 18 जुलाई की तिथि तय कर दी है| शपथ दिलाने के लिए अधिकारी भी नियुक्त कर दिये हैं। कायमगंज नगरपालिका की निर्वाचित अध्यक्ष व कंपिल नगर पंचायत के अध्यक्ष को एसडीएम कायमगंज अरुण कुमार, शमसाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष को एसडीएम अमृतपुर राकेश कुमार पटेल शपथ दिलाएंगे|