भारतीय महाविद्यालय की दुकानें खाली कराने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनरतले भारतीय महाविद्यालय के दर्जनों छात्रों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि कालेज के सामने बनी दुकानें खाली करवायी जायीं। इतना ही नहीं दुकानें खाली करवाकर छात्रों के लिए साइकिल स्टैड की व्यवस्था की जानी चाहिए। जिससे छात्र व छात्राओं को होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

विदित हो कि शहर के प्रतिष्ठित कालेज भारतीय महाविद्यालय लोई रोड की मुख्य मार्ग के किनारे कई दुकानें बनी हैं। छात्रों ने जिनको तत्काल खाली कराने की मांग की है। छात्रों ने कहा कि कालेज परिसर में साइकिल स्टेंड न होने से पढ़ने के लिए आने वाली छात्राओं व छात्रों को खासी परेशानी हो रही है। छात्रायें यदि अपनी साइकिलें नीचे खड़ी कर देती हैं तो स्मैकिये, व उचक्के साइकिलें उठा ले जाते हैं। जिससे छात्रायें अपनी साइकिलों को ऊपर ही चढ़ाकर ले जाती हैं। जहां भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

छात्रों ने मांग की है कि कालेज के बाहर की दुकानों  को तत्काल ठीक करवा दिया जाये व उसके स्थान पर साइकिल स्टैंड बनवाया जाये। क्योंकि अब तक विद्य़ालय मे कोई भी साइकिल स्टैंड नहीं बनवाया गया है। कालेज प्रशासन ने अपनी दुकानें किराये पर उठाकर समस्या को स्वयं उत्पन्न किया है। यदि कालेज प्रशासन ने स्टैंड नहीं बनवाया तो छात्र इसके लिए आंदोलन करने के लिए  बाध्य होगा।

ज्ञापन देने वालों में लकी सागर, अभिषेक बाथम, राजीव वर्मा, अमित पाठक, मनोज शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, पूजा भारती, अनीता, अंजू, सपना, भावना अन्जू भारती आदि मौजूद रहे।