पुराने विवाद में हुई फायरिंग से मासूम घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम चंदननगला निवासी अजय पाल यादव का 15 वर्षीय पुत्र लालू चुनावी रंजिश के चक्कर में चली गोली का शिकार हो गया। घायल अवस्था में लालू को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लालू के पिता अजयपाल यादव ने बताया कि गांव के ही प्रदीप यादव के साथ हमारे परिवार के सहवीर व जगदीश यादव के साथ झगड़ा चल रहा है। बीते दो दिन पूर्व सहवीर की भैंस रास्ते में बंधी थी। तभी उधर से प्रदीप यादव निकले। भैंस हटाने को लेकर सहवीर व उसके भाई जगदीश यादव से प्रदीप यादव का विवाद हो गया। झगड़े के कुछ देर बाद प्रदीप यादव तकरीबन एक दर्जन लोगों के साथ सहवीर के घर पर चढ़ आये। कई राउंड फायर कर दिये। फायरिंग के दौरान उधर से गुजर रहा मेरा पुत्र लालू घायल हो गया। जिसको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।