Wednesday, April 16, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयपुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में घायल हुए बच्चे की...

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में घायल हुए बच्चे की हालत नाजुक! वेंटिलेटर पर चल रही सांसे

नई दिल्ली:4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में घायल हुए 8 वर्षीय तेज की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है|किम्स कडल्स हॉस्पिटल द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार तेज को न्यूरोलॉजिकल स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं| तेज को न्यूनतम ऑक्सीजन और प्रेशर के साथ मैकेनिकल वेंटिलेशन पर रखा गया है, उन्हें वेंटिलेटर से हटाने के लिए ट्रेकियोस्टॉमी (सांस लेने में मदद के लिए गले में पाइप डालने की प्रक्रिया) पर विचार किया जा रहा है|अस्पताल ने कहा कि बच्चे का बुखार घट रहा है, उसकी जरूरी जीवन-परामितियां स्थिर हैं, और वह खाने-पीने को सहन कर पा रहा है|अस्पताल के बयान में कहा गया है कि बच्चे को 4 दिसंबर को कम ऑक्सीजन संतृप्ति और अनियमित श्वास के साथ लाया गया था। 10 दिसंबर को उसकी श्वास सहायता हटा दी गई थी, तथा 12 दिसंबर को सांस लेने में तकलीफ के कारण उसे फिर से नली लगानी पड़ी थी।
हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने अस्पताल का दौरा किया और जानकारी दी कि भगदड़ के दौरान सांस न ले पाने के कारण तेज का ब्रेन डेड हो गया था और उन्हें ठीक होने में काफी समय लगेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments