पुलिस के साथ गये प्रधान के ड्राइवर की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थानाध्यक्ष मेरापुर के साथ गये ग्राम देवसनी निवासी 23 वर्षीय राजू कठेरिया पुत्र ईश्वरचन्द्र को जब पुलिस लोहिया अस्पताल लेकर पहुची तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष मेरापुर अशोक कुमार ग्राम प्रधान देवसनी की बुलेरो जीप दबिश के लिये मांग कर ले गये थे। राजू इसी जीप पर प्रधान के ड्राइवर के तौर पर काम करता था। देर रात्रि लोहिया अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर राजू की हत्या का आरोप लगा कर हंगामा शुरू कर दिया तो पुलिस ने जबरन शव को मर्चरी में रखकर ताला डाल दिया। सामचार लिखे जाने तक अस्पताल में परिजनों का हंगामा जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह मौके पर पहुंच गये हैं।

थाना मेरापुर के ग्राम देवसनी के वर्तमान प्रधान गंगा प्रसाद के पास बुलेरो गाड़ी  संख्या यूपी 76एम/5343 है। जिसको गांव का ही निवासी राजू पुत्र ईश्वरीचन्द्र चलाता है। शुक्रवार को मेरापुर थाना इंचार्ज अशोक कुमार सिंह प्रधान की गाड़ी कहीं ले जाने के लिए निकले थे। जिसको राजू कठेरिया चला रहा था। लोहिया अस्पताल में परिजनों के हंगामें के बीच थानध्यक्ष मेरापुर अशोक कुमार ने बताया कि थाने की जीप का हब खराब होने के कारण वह ग्राम प्रधान देवसनी गंगा प्रसाद राजपूत की बुलेरो जीप मांग लेते हैं। आज भी दबिश के लिये बेवर की ओर गये थे। घटना स्थल पर पहुंचने से पूर्व ही ड्राइवर राजू की तबियत खराब होने लगी। सीने में दर्द की शिकायत पर उसे पीछे सीट पर लिटा दिया व हमराह सिपाही से जीप चलवाकर बेवर में एक डाक्टर के पास लेगये। थानाध्यक्ष ने बताया कि डाक्टर का नमा याद नहीं पर, पर एक टेढे से मुंह के एमबीबीएस डाक्टर को दिखाया था। वहां से दवा दिला कर लौटे तो बघार के पुल के पास ही ड्राइवर राजू की संभवत: मृत्यु हो गयी। उसी जीप से राजू को लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तबियत खराब होने के दौरान राजू ने एक दो बार अपने परिजनों से बात भी की थी।

राजू की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। राजू की पत्नी किरन, भाई संजीव व विक्की लोहिया अस्पताल पहुचं गये। यहां पर राजू के भाई पुलिस पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगा कर हंगाम शुरू कर दिया। परिजनों के हंगामे को देख कर पुलिस ने जबरन राजू का शव मर्चरी के अंदर रखकर ताला लगवा दिया। शव को मर्चरी मे लेजाने के दौरान पुलिस व मृतक के परिजनों के बीच खींचा तानी भी हुई।

मृतक राजू की शादी तीन साल पहले हुई थी। राजू के एक साल की बच्ची सपना है।

घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष मेरापुर अशोक कुमार सिंह ने बताया हत्या के आरोप गलत हैं। राजू की तबियत अचानक खराब हो गयी थी। उसने मरने से पूर्व अपने परिजनों से व प्रधान से फोन पर बात भी की थी। यदि कोई बात होती तो वह फोन पर बता सकता था। बाकी स्थिति सुबह पोस्टमार्टम में साफ हो जायेगी।