फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के आईटीआई में प्रवेशपत्र वितरण को लेकर आईटीआई कर्मचारी व छात्रों में विवाद होने से छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। गुस्साये कर्मचारी ने प्रवेशपत्र सड़क पर फेंक दिये। जिसके बाद छात्रों ने आईटीआई के बाहर जाम लगा दिया। सूचना पर एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे।
विदित हो कि बीते कई दिनों से आईटीआई में प्रवेशपत्र वितरण का कार्यक्रम चल रहा था। प्रतिदिन कई सैकड़ा छात्रों को आईटीआई की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र बांटे जा रहे थे। कुछ छात्रों को फिर भी प्रवेशपत्र नहीं उपलब्ध हो सके। जिस पर दो दर्जन से अधिक छात्र छात्रायें प्रवेश पत्र लेने के लिए शुक्रवार को सुबह आईटीआई पहुंच गये और कर्मचारी से प्रवेशपत्र देने को कहा। जिसको कर्मचारी ने यह कहकर मना कर दिया कि अब तो परीक्षा शुरू हो गयी है। अब प्रवेशपत्र नहीं दिये जायेंगे। इसी बात को लेकर आईटीआई की एक अभ्यर्थी रेनू यादव से कर्मचारी की कहासुनी होने लगी। कर्मचारी ने तहस में आकर सभी प्रवेशपत्र बाहर फेंक दिये। जिसको देखकर मौके पर मौजूद अभ्यर्थी अक्रोषित हो गये और आईटीआई के गेट के बाहर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। आईटीआई गेट के बाहर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।
जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा, शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जाम लगाये अभ्यर्थियों को हटाने का प्रयास किया। काफी समझाने के बाद अभ्यर्थी अपने अपने प्रवेशपत्र लेकर चले गये। हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने लाठियां चटकाकर खदेड़ दिया। जिससे कई अभ्यर्थी गिरकर चुटहिल भी हो गये।
आईटीआई के प्रधानाचार्य के एम सिंह ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के बाद लगभग 30 छात्र प्रवेशपत्र देने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर उन लोगों ने जाम लगाकर हंगामा किया। फिलहाल आला अधिकारियों ने मामला निबटा दिया है।