राजेपुर एसओ की गाड़ी से कुचलकर मासूम की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के चाचूपुर के पास फर्रुखाबाद की तरफ से जा रही राजेपुर थानाध्यक्ष की सरकारी गाड़ी ने दरबाजे पर खेल रहे गौंटिया निवासी प्रमोद पाल के 4 वर्षीय पुत्र प्रांशु को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार गौंटिया निवासी रामस्वरूप पुत्र नन्हेंलाल ने अपनी पुत्री का विवाह नगला खुर्द के प्रमोद पाल के साथ किया था। रामस्वरूप के दो पुत्रियां हैं। कोई पुत्र न होने की बजह से लड़कियां रामस्वरूप के घर पर ही रहतीं हैं। प्रांशु शुक्रवार को अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी राजेपुर थाना इंचार्ज की तेज रफ्तार जीप उधर से निकली। जिस पर थानाध्यक्ष दिलेर सिंह बैठे थे। तभी अचानक गौटिया के निकट खेल रहे प्रांशु को थाना इंचार्ज की जीप ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। प्रांशु के एक सात वर्षीय भाई सुधांशू भी है।

घटना की सूचना होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी और ग्रामीणों ने मृतक प्रांशु के शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया और कार्यवाही की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर अमृतपुर एसडीएम राकेश कुमार पटेल व एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा मौके पर पहुंचे। जिन्होंने ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवा दिया। प्रांशु के शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया।