Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedमनरेगा में फर्जी भुगतान पर सेक्रेटरी व रोजगार सेवक जेल जाने को...

मनरेगा में फर्जी भुगतान पर सेक्रेटरी व रोजगार सेवक जेल जाने को तैयार रहे- डीएम मुथु स्वामी

कमालगंज (फर्रुखाबाद) : जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने गुरुवार को कमालगंज क्षेत्र के कई प्राइमरी स्कूलों का निरीक्षण किया। जिससे स्कूलों के अध्यापकों की धड़कनें तब तक तेज रहीं जब तक जिलाधिकारी ने आल इज वेल नहीं कह दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया व जिला वन अधिकारी को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया जाये। ब्लाक परिसर में हुई बैठक में डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारियों व रोजगार सेवकों को सख्त हिदायत दी कि यदि प्रधान या किसी नेता के कहने पर उन्होंने फर्जी भुगतान किया तो निश्चित रूप से जेल जायेंगे।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी गुरुवार को सुबह सबसे पहले फतेहगढ़ गुरसहायगंज मुख्य मार्ग पर स्थित कमालगंज के ग्राम हाजीनगला पहुंचे। जहां पर भारी संख्या में वृक्षरोपण करवाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला वन अधिकारी से कहा कि लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की सलाह दीजिए। पुराने वृक्ष अधिक सूख रहे हैं जबकि नये वृक्षों को कम लगाया जा रहा है। जिससे वृक्षों की संख्या कम होती जा रही है। हमारे देश में 11प्रतिशत भू भाग पर वृक्ष हैं। जिसे कम न होने दिया जाये। स्कूल, पंचायतघर, ग्राम समाज की भूमि, चरागाह, आदर्श तालाब इत्यादि में नरेगा के तहत वृक्षारोपण का कार्य कराया जाये।

डीएफओ डीपी गुप्ता से कहा कि गंगा की कटरी में अधिक से अधिक वृक्षों को लगवाया जाये व उनकी देखभाल की जाये। जिससे गंगा के कटान को काफी हद तक रोका जा सकता है। वृक्षारोपण के दौरान जिलाधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा भी रहे।

वृक्षारोपण के बाद जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमालगंज में औचक निरीक्षण किया। स्कूल में किताबों व मिड डे मील के बारे में पूछताछ की। अध्यापकों का उपस्थित रजिस्टर भी चेक किया। जिसमें सब कुछ ठीक मिला। इसके बाद डीएम कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे। जहां पर रसोइये से जिलाधिकारी ने पूछा कि खाने में कौन सा नमक डाला। जिस पर वहां खुला रखा नमक रसोइये ने डीएम को दिखाया। जिस पर डीएम ने कहा कि मिड डे मील में आयोडीन नमक ही प्रयोग किया जाये। सभी मसालों को पैकिटों में रखा जाये जिससे पता लग सके कि ब्रांडेड मसाले प्रयोग हो रहे हैं या नहीं।

जिलाधिकारी ने प्राइमरी विद्यालय कमालगंज का निरीक्षण किया जहां पर कुल 170 छात्र छात्राओं का पंजीकरण है जिसमें से मात्र 85 बच्चे ही उपस्थित मिले। जिससे जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की उपस्थित बढ़ायी जाये। अध्यापकों का उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया। जो ठीक ठाक मिलने पर जिलाधिकारी वहां से चले गये।

पशु चिकित्सालय कमालगंज में निरीक्षण के दौरान डा0 एस सी गुप्ता मौके पर मौजूद मिले। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश तिवारी छुट्टी पर चल रहे हैं। कर्मचारी अमर सिंह व मिललेश मौजूद मिले। जिलाधिकारी ने डा0 एस सी गुप्ता से दवाई का स्टाक रजिस्टर दिखाने को कहा तो उन्होंने कहा कि स्टाक रजिस्टर फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश के पास हैं वह छुट्टी पर है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जानवरों का टीकाकरण समय पर किया जाये। किसी भी पशु पालक को दिक्कत नहीं होने दी जाये।

पशु चिकित्सालय से निकलते ही गेट पर कमालगंज निवासी महिला सियादेवी ने जिलाधिकारी को रोक कर अपनी समस्या सुनायी। सियादेवी ने डीएम से कहा कि कमालगंज स्थित मधु गैस एजेंसी का मालिक उनसे 4500 रुपये गैस कनेक्शन के लिए मांग रहा है और गैस कनेक्शन नहीं कर रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने सियादेवी का शिकायतीपत्र अपने पास रखवा लिया और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

इसके बाद जिलाधिकारी विकास खण्ड कार्यालय में हो रही गुरुवार की अधिकारियों की बैठक में पहुंचे। जहां पर उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी, एडीओ पंचायत, रोजगार सेवकों को निर्देश दिये कि प्रधान या किसी अन्य नेता के दबाव में फर्जी भुगतान न करें। यदि फर्जी भुगतान किया गया तो ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम रोजगार सेवक स्वयं जेल जायेंगे। जैसा कि ग्राम नगला दाउद में हुआ है। जहां पर जेल में बंद इजराइल का भुगतान निकालने पर ग्राम पंचायत अधिकारी सत्यवीर सिंह को निलंबित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बीडीओ व एडीओ को निर्देश दिये कि जिन ग्रामों में रोजगार सेवकों की अभी तक नियुक्ति नहीं हो पायी है। उनमें 15 दिन के अंदर नियुक्तियां करवा दें। जिससे सुचारू रूप से विकास कार्य हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments