आईटीआई में भीड़ छटी, प्रवेश पत्र के लिए इंटरनेट दुकानों पर भटक रहे छात्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में बंट रहे प्रवेश पत्रों के लिए छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी। जिससे प्रवेशपत्र पाने के लिए छात्रों को कई कई घंटे तक प्रवेशपत्र पाने के लिए लाइन में खड़े होना पड़ रहा था। जिससे ऊबकर छात्रों ने अब इंटरनेट दुकानों की तरफ रुख किया है। जिससे अब आईटीआई में प्रवेश पत्र पाने वाले छात्रों की भीड़ कम हो गयी है। वहीं कुछ छात्रों का यह भी कहना है कि आईटीआई द्वारा छात्रों के घरों पर प्रवेशपत्र भेजे जाने चाहिए थे। हम लोगों को बेबजह दौड़ना पड़ रहा है।

आईटीआई की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पाने के लिए अब छात्रों ने इंटरनेट की दुकानों की तरफ रुख कर दिया है। प्रवेशपत्र पाने के लिए मंगलवार को हुई भारी दिक्कतों के बाद छात्र अब रुपये खर्च करके इंटरनेट की दुकानों पर भटकना ज्यादा मुनासिब समझ रहे हैं। वहीं बुधवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश पत्र बांट रहे कर्मचारी फुर्सत में रहे। बहुत कम ही छात्र प्रवेशपत्र पाने के लिए आईटीआई में आये।

वहीं छात्रों का यह भी कहना था कि परीक्षा की तिथि बदलने व घर पर प्रवेशपत्र न पहुंचने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संस्थान को चाहिए था कि वह प्रवेशपत्र छात्रों के घरों पर भिजवाते। जिससे छात्रों को इतनी अधिक परेशानी नहीं होती।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य के एम सिंह ने बताया कि मंगलवार को कुछ ज्यादा भीड़ हो गयी थी। अब सभी छात्रों के प्रवेशपत्र संस्थान में उपलब्ध हैं। यदि छात्र इंटरनेट से प्रवेशपत्र डाउनलोड करके लाते हैं तो भी प्रवेशपत्र मान्य किये जायेंगे।