Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedराज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रा0)परीक्षा के लिए 14 सेंटरो पर परीक्षार्थियों की बैठनें...

राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रा0)परीक्षा के लिए 14 सेंटरो पर परीक्षार्थियों की बैठनें की व्यवस्था

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रा0)परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में बनाये गये सभी 14 सेंटरो पर अभियर्थियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो,शौचालय ठीक हो, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो, क्लॉक रूम विद्यालय के बाहर बनाया जाये, सभी सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सेंटरो का निरीक्षण कर ले,परीक्षा में लगे सभी अधिकारी, आयोग के निदेशों का अध्ययन कर ले, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सुबह 06 बजे सेंटरो पर पहुचेंगे, सभी परीक्षा सेंटरो पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, परीक्षा के लिये विद्यालय में अलग से स्ट्रांग रूम बनाया जायेगा, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, परीक्षा केंद्र के अंदर नही जायेगा, कोई भी कक्ष निरीक्षक 10 मिनिट से अधिक एक जगह नही बैठेगा, परीक्षा केंद्र के कमरों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो, जनरेटर की व्यवस्था हो,सभी कर्मचारियों के पहचान पत्र बने हो,कोई भी प्राइवेट कर्मी न रखा जाये,सीएमओ को निर्देशित किया गया कि सभी सेंटरो पर हेल्थ किट पहुचाई जाये,जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में सभी दुकाने बंद रहेगी। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल आदि अधिकारी रहे|

Most Popular

Recent Comments