डीएम का नबावगंज ब्लाक में छापा, ढेंचा की ब्लेक कर रहा कृषि केन्द्र प्रभारी निलंबित

Uncategorized

नबावगंज (फर्रुखाबाद): जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने सोमवार को नबावगंज ब्लाक का औचक निरीक्षण किया। ब्लाक में सभी कर्मचारी व अधिकारी अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों के नाम नोट कर कार्यवाही की बात कहीं। वहीं सलेमपुर के ग्रामीण द्वारा शिकायत करने पर जांच करने पहुंचे डीएम ने कृषि केन्द्र प्रभारी को ढेंचा बीज की ब्लेक करने के मामले में निलंबित कर दिया।

जानकारी के अनुसार खण्ड विकास कार्यालय नबावगंज में जिलाधिकारी के छापे के दौरान बड़े बाबू देवेन्द्र यादव, फोर्थ क्लास कर्मचारी देवश्री, रावत बाबू ही मौके पर मिले। बाकी सभी कर्मचारी व अधिकारी गायब मिले। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी के नाम नोट करने के लिए कहा।
इसके बाद जिलाधिकारी सीडीपीओ कार्यालय पहुंचे जहां पर कार्यालय बंद देख वह भड़क गये। दफ्तर में मौजूद चपरासी बनवारी से डीएम ने पूछताछ की।
ब्लाक परिसर में ही मौजूद सलेमपुर निवासी ग्रामीण रामकुमार ने जिलाधिकारी से ढेंचा बीज न दिये जाने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी कृषि रक्षा इकाई कार्यालय में पहुंचे जहां पर केन्द्र प्रभारी रामाधार वर्मा मौजूद था। जिलाधिकारी ने जब पूछा तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। जिलाधिकारी बोले ‘यू आर सस्पेंडिड’। फिर क्या था कृषि केन्द्र प्रभारी रामाधार वर्मा के पैरों तले जमीन ही खिसक गयी और अवाक ही देखता रह गया।
इसके बाद जिलाधिकारी नबावगंज क्षेत्र के ही ग्राम खलवारा में मनरेगा कार्यों की जांच करने पहुंचे। जहां पर प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत कराये गये कार्यों की जिलाधिकारी से पहले ही शिकायत की जा चुकी थी। जब जिलाधिकारी खलवारा में मनरेगा कार्यों की जांच कर रहे थे उसी समय ग्रामीणों ने गांव के कोटेदार की भी शिकायत की। जिस पर उन्होंने कोटेदार की खामियों को नोट करने को कहा। नबावगंज ब्लाक में जिलाधिकारी के छापे से हड़कंप की स्थिति रही।